उत्तर प्रदेश के बरेली जिला में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आयी है। यहां पारिवारिक विवाद के चलते पहली पत्नी के समर्थकों ने उसके पति की दूसरी पत्नी के चेहरे पर कालिख पोतकर बाजार में घुमाया। बताया जा रहा है कि एक महिला को अपमानित करने का लोग तमाशा देखते रहे। इतना ही नहीं इस मामले की दो बार डॉयल 100 को सूचना दी गई, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस भी तमाशबीन बनी रही।
महिला ने चप्पल से पीटा, बाल पकड़कर खींचे
जानकारी के मुताबिक, मामला बिशारतगंज बरेली का है। यहां पहली पत्नी के झग़डे और तानाकशी से तंग आकर एक युवक ने दूसरी महिला से शादी कर ली। इसके बाद पहली पत्नी ने कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया। लेकिन मुकदमें का फैसला होने से पहले पहली पत्नी ने अपने पति के घर पर सोमवार को धावा बोल दिया। महिला के डर से उसका पति और सुसर घर से फरार हो गए। इस दौरान घर पर युवक को दूसरी पत्नी थी। उसे अकेला पाकर पहली पत्नी ने उसके चेहरे पर कालिख पोत दी और चप्पल से उसकी पिटाई कर दी।
इस दौरान पीड़िता के गोद में बच्चा था लेकिन महिला का दिल नहीं पसीजा। स्थानीय लोगों के अनुसार पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी के चेहरे पर कालिख लगाकर करीब 500 मीटर से भी ज्यादा बाजार में घुमाया। इस दौरान सभी तमाशबीन बने रहे। डायल 100 को किया दो फोन किया गया लेकिन पुलिस मौके पर नहीं गई। आरोप है कि पुलिस को जानकारी मिलने पर भी वह मूकदर्शक बनी रही। एक औरत का बीच बाजार में अपमान होने के बाद इसका एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब देखने वाली बात ये होगी कि किया पीड़िता को न्याय मिलेगा।
#बरेली – विसारतगंज थाना क्षेत्र में एक महिला को दी गई तालिबानी सज़ा, सरेबाजार महिला और उसके दो साल के बेटे को मुह काला कर पीटा. @bareillypolice @Uppolice @myogiadityanath pic.twitter.com/cTH9WIWbR6
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 9, 2018