शिक्षा के अधिकार के तहत 25 परसेंट सीटों पर फ्री एडमिशन के लिए कई स्कूलों ने एडमिशन लेने से इंकार कर दिया है। इसमें महाराजा अग्रसेन कॉलेज, बेबी मार्टिन इंटरनेशनल, लखनऊ मॉडल पब्लिक इंटर कॉलेज, नवयुग रेडियंस का नाम शामिल है। इसके अलावा भी कई अन्य स्कूलों के खिलाफ भी बीएसए कार्यालय में शिकायत आई है। अब बीएसए की ओर से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वहीं सीएमएस स्कूल प्रशासन ने बीएसए की ओर से भेजे गए बच्चों का स्थलीय निरीक्षण कराने के बाद एडमिशन देने की बात कही है।
ये भी पढ़ें : क्लीन स्कूल-ग्रीन स्कूल में घोटाले की जांच अभी भी अधर में!
अभिभावकों की बढ़ी मुश्किलें
- जानकारी के मुताबिक 25 %सीटों पर फ्री एडमिशन के लिए कई स्कूलों ने इंकार कर दिया है
- बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि इनमें से महाराजा अग्रसेन और नवयुग को नोटिस जारी कर दिया गया है।
- जबकि इसी मामले में अन्य स्कूलों के कारणों और मनमानी की जांच की जा रही है।
- जल्द ही ऐसे सभी स्कूलों को चिन्हित कर उनकी बैठक भी बुलाई जाएगी।
- इसमें उन्हें नियम के बारे में बताने के साथ ही आदेश न मानने का कारण पूछा जाएगा
- अगर वह इसके बाद भी एडमिशन नहीं लेंगे तो संबद्धता समाप्त करने समेत नियमानुसार अन्य कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें :10 अगस्त से शुरू होगी बीबीएयू प्रवेश परीक्षा!
- इस बार लॉटरी में कई ऐसे अभिभावक रहे जिन्हें या तो माइनॉरिटी स्कूल आवंटित हो गया।
- या वह स्कूल जो उनके घर से दस किलोमीटर से भी ज्यादा दूर हैं।
- ऐसे में उनका स्कूल स्थानांतरण होना है लेकिन यह प्रक्रिया काफी जटिल है।
- इसमें लगभग 800 अभिभावक हैं जिनके बच्चों का स्कूल ट्रांसफर किया जाना है।
- मुश्किल यह है कि इसमें बीएसए अपने स्तर से कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं।
- इसके लिए डीएम से अनुमोदन लेना होगा।
- वहीं बीएसए ने बताया कि जल्द ही समस्या का समाधान कर बच्चों का एडमिशन कराएंगे।
ये भी पढ़ें :यूजी की 122 खाली सीटों के लिए काउंसलिंग आज!