उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्थाओं से लेकर हर प्रकार की अव्यवस्था को दूर करने की कोशिश में लगे हैं लेकिन वहीँ बेसिक शिक्षा विभाग में गोलमाल बदस्तूर जारी है.
बेसिक शिक्षा विभाग में गोलमाल:
बेसिक शिक्षा विभाग में गोलमाल का सिलसिला बदस्तूर जारी है. नियमों को ताक पर रख काम करने के कई आरोप सचिव अजय सिंह पर लगे हैं.
- अजय सिंह पर आरोप है कि बेसिक शिक्षा निदेशक के सेवानिवृत्त के बाद खुद ही इस पोस्ट पर काबिज हो गए.
- इनके पास डायरेक्टर का पद भी है और अपने करीबियों को मनचाही तैनाती देने का आरोप भी इनपर है.
- सपा सरकार में चहेते इस अधिकारी पर मनमानी करने के कई आरोप लगे हैं.
- बच्चों के मिड डे मील में अपात्रों को ठेका देने का आरोप भी इनपर लगा है.
- यही नहीं, मनमाने ढंग से किताबों का टेंडर खोलने का आरोप भी इनपर है.
- जबकि किताबें छात्रों को वितरित तक नहीं की गईं.
- विभाग ने आधी अधूरी किताबें छात्रों में बाँटकर कागजों में हिसाब दुरुस्त कर लिया.
- स्कूलों में बर्तन बाँटने की स्कीम में भी बड़ी लापरवाही की बात सामने आई.
- करोड़ों के स्कूल बैग खरीदने को लेकर भी अजय सिंह संदेह के घेरे में हैं.