Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चलती गाड़ी के साथ चार्ज होती रहेगी बैटरी, 12 वीं के छात्र ने किया अविष्कार

चलती गाड़ी के साथ चार्ज होती रहेगी बैटरी, 12 वीं के छात्र ने किया अविष्कार

यूँ तो दुनिया में कई नए अविष्कार होते रहते है पर क्या आप जानते है उनमे से कुछ अविष्कार तो सबको आश्चर्यचकित कर देते है जिसे सुन लोगो के होश तक उड़ जाते है जो अकल्पनीय हो यानि जिसका कभी कल्पना भी न की हो उसका अविष्कार हो जाना सभी को हैरान क्र देता है एसा ही एक अविष्कार 12वीं के एक छात्र ने किये जिसे सुन आप सभी हैरान हो जायेंगे।  दुनिया भर में अभी बैटरी चालित गाड़ियों को बिजली से  करना पड़ता है चार्ज। तय दूरी तक गाड़ी इस बैटरी से चल पाती है, इसके बाद फिर बैटरी चार्ज करने के बाद ही चलती है।

हार्दिक ने बैटरी से चलने वाली कार के इंजन का मॉडल किया तैयार

गुरुवार को केबी सहाय के निर्देशन में हार्दिक ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो. एसके श्रीवास्तव के सामने मॉडल का प्रदर्शन किया। हार्दिक ने बैटरी से चलने वाली कार के इंजन का मॉडल तैयार किया है। इसमें उसने ऐसी सर्किट तैयार की है, जिससे गाड़ी चलने पर बैटरी चार्ज होती रहेगी।छात्र के मॉडल को विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीवास्तव ने सराहा और कहा कि वह एमएमएमयूटी में स्थापित डिजाइन, इनोवेशन एंड इन्क्यूवेशन सेंटर से मदद लेकर गाड़ी का निर्माण करे।

एमएमएमयूटी के 18 छात्रों की टीम हार्दिक के मॉडल पर करेंगे कार का निर्माण

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षक ले. केबी सहाय के नेतृत्व में एमएमएमयूटी के 18 छात्रों की टीम हार्दिक के मॉडल पर कार का निर्माण करेंगे। इस टीम में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के उदय प्रताप सिंह, प्रकीर्ण शुक्ला, मो. अनस, विवेकानंद चौबे, राहुल शर्मा, विकास मोहन लाल गौड़, गौरव उपाध्याय, उत्कर्ष श्रीवास्तव, शिवम सिंह, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के आयुष्मान त्रिपाठी, सृजन भारती, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनयिरंग के उमर, राहुल पोद्दार व केमिकल इंजीनियरिंग के सुबोध राय, निशांत सिरभाई तथा प्रकाश गौतम को शामिल किया गया है।

सफल रहा अगर अविष्कार तो चौक जाएगी दुनिया

वैज्ञानिकों ने बैटरी कार में ब्रेक लगाने पर हीट के रूप में नुकसान हुई इनर्जी व एक्सीलरेटर कम या तेज करने में नुकसान होने वाली इनर्जी को बैटरी में फिर से स्टोर कर पाने में तो सफलता पा ली है मगर गाड़ी चलाने से बैटरी चार्ज करने में अभी सफलता नहीं पाई है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

बलरामपुर जेल में जमानतदार के अभाव में बंदियों की रिहाई के लिए विशेष प्रयास

UPORG Desk
12 months ago

प्रमोशन में आरक्षण अध्यादेश के विरुद्ध एक अभियान!

Sudhir Kumar
7 years ago

मायावती और अखिलेश सरकार के मंत्रियों समेत कई अफसरों पर होगी कार्यवाई

Shashank
6 years ago
Exit mobile version