राजधानी के गोमतीनगर इलाके के मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास एक बीबीए छात्रा (bba girl) का संदिग्ध परिस्तिथियों में शव छत-विक्षत अवस्था मे मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान करवाई।
- बाद मृतका की बहन ने घटनास्थल पर जाकर उसकी शिनाख्त कर ली।
- इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- वहीं स्थानीय लोगों अनहोनी की आशंका जताते हुए हत्या कर शव फेंके जाने की बात कही तो पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है।
- फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़ें- वीडियो: निर्माणाधीन इमारत की स्लैब गिरने से दो मजदूर दबकर घायल!
क्या है पूरा मामला
- पुलिस के मुताबिक, शनिवार को मल्हौर स्टेशन पॉइंट मैन पवन से सूचना मिली की एक महिला लगभग 22 वर्षीय लड़की का शव मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर छत-विक्षत अवस्था मे पड़ा है।
- सूचना पाकर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
- पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त उसकी छोटी बहन चंद्रावती ने अपनी बहन रूपावती के रूप में की।
- उसने बताया कि उसके पिता रामसिंह बीएचईएल में नौकरी करते हैं और वो लोग अमेठी के रहने वाले हैं।
- दोनों बहनें गोमतीनगर के एक होस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थीं।
- इसमें मृतका बीबीए की छात्रा थी।
- थाना प्रभारी गोमतीनगर अजय त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
- मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
- मौत की वजह पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो सकेगी।
- यदि परिजन किसी पर आरोप लगाते है तो उचित कार्यवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- वीडियो: निर्माणाधीन इमारत गिरी, 12 की मौत 100 मजदूर मलबे में दबे!
हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी
- घटना महज एक हादसा है या किन्हीं कारणों से आत्महत्या के लिए उठाया कदम या फिर सुनियोजित ढंग से हत्या की गई इस बात पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
- एक ओर जहां पुलिस ने फिलहाल कुछ भी स्पष्ट बता पाने से इंकार किया है तो दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के पीछे अनहोनी की आशंका जताई है।
- ऐसे में रूपावती की मौत ने गोमतीनगर पुलिस के लिए कई सवालिया निशान भी खड़े कर दिए हैं।
- थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी का कहना है कि मामला की तह तक जाने के लिए छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाये जाएंगे।
ये भी पढ़ें- निर्माणाधीन बेसमेंट की मिट्टी फटने से आधा दर्जन मजदूर घायल!