मायावती को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह खुद विवादों में घिर गई हैं। स्वाति व उनके पति दयाशंकर ने बीते 20 मई को एक बीयर शॉप ‘बी द बीयर’ (be the beer) का उद्घाटन किया था। इसके बाद से विपक्ष योगी सरकार पर तमाम सवाल उठा रहा है। इसी बीच खुलासा हुआ है कि इस बीयर शॉप के पास लाइंसेंस भी नहीं है। अब सवाल ये है कि बिना लाइसेंस के दुकान में बीयर कैसे परोसी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: मंत्री स्वाति सिंह ने किया बीयर शॉप का उदघाटन!
बिना लाइसेंस परोसी जा रही है शॉप में बीयर
- ‘बी द बीयर’ के पास नहीं है बीयर परोसने का लाइसेंस।
- आबकारी अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के मिलीभगत से परोसी जा रही है बीयर।
- 20 मई से अब तक सिर्फ तीन दिन का पार्टी करने का परमिशन: जिला आबकारी अधिकारी।
- 20 मई को मंत्री स्विति सिंह ने किया था शॉप का उदघाटन।
- स्वाति सिंह के साथ उनके पति दयाशंकर सिंह भी थे मौजूद।
- उदघाटन के समय उन्नाव की एसपी नेहा पाण्डेय भी थी मौजूद।
- रायबरेली के एसपी गौरव सिंह भी थे उदघाटन के समय मौजूद।
- ऐसे अधिकारी, मंत्री और नेता कर रहे हैं योगी सरकार को बदनाम।