Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सुनी अभ्यर्थियों की बात

Bed Tet 2011 Candidates Protest At Om Prakash Rajbhar Residence

Bed Tet 2011 Candidates Protest At Om Prakash Rajbhar Residence

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को वर्ष 2011 के बीएड टीईटी अभ्यर्थियों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास का घेराव कर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। यहां उन्होंने नियुक्तियों की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं पूरी होती हैं तो अगली बार वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। कैबिनेट मंत्री ने अभ्यर्थियों का मांगपत्र लेकर सीएम के समक्ष बात रखने का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया। गौरतलब है कि इससे पहले ये अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर भूखहड़ताल, आमरण अनशन सहित अपना सिर मुड़वाकर तक प्रदर्शन कर चुके हैं। अपनी मांगों के बदले प्रशासन से इन्हें नौकरी तो नहीं दे पाई लेकिन लाठियां जरूर दी हैं।

अभ्यार्थियों की मांग है कि 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित अंतिम आदेशा में वर्णित पैरा 17 जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जितने भी अंतरित आदेश क्रमश: 07 दिसम्बर 2015, 24 फरवरी 2016, 24 अगस्त 2016 एवं 17 नवम्बर 2016 पारित हुए हैं उनका अक्षरश: पालन होना चाहिए। अभ्यार्थियों का कहना है कि वर्तमान सरकार माननीय न्यायालय के आदेश को नजर अंदाज करके नयी भर्ती निकालकर बीएड टीईटी 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ दुर्भावनापूर्ण कार्य कर रही है। अभ्यार्थियों ने कहा कि हम बीएड टीईटी 2011 उत्तीर्ण सात वर्षों से सरकार और न्यायालय के बीच में पिसकर रह गये हैं। वहीं अभ्यार्थियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि पूरे मामले को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए शीघ्रातिशीघ्र हमारी नियुक्ति सुनिश्चित करें, जिससे हम बेरोजगार अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पौने तीन लाख पद हैं खाली [/penci_blockquote]
बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आरटीई एक्ट 2009 के तहत उत्तर प्रदेश में पौने तीन लाख पद खाली हैं। बीएड टेट 2011 के आवेदक सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं। योग्यता की अनदेखी करके पूर्व सरकार ने इंटर पास शिक्षामित्रों को अध्यापक बना दिया और योग्य अभ्यर्थी अभी तक रोड पर हैं। अब हमारी सिर्फ और सिर्फ एक ही मांग है कि समस्त टेट 2011 पास बीएड अभ्यर्थियों को नियुक्ति देकर उत्तर प्रदेश सरकार योग्यता का सम्मान करे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

एसपी शिव हरी मीणा ने किया गदागंज थाने का औचक निरीक्षण, अभिलेखों के रखरखाव व बेहतर साफ़ सफाई होने पर एसओ व उनकी टीम को 1100 रूपये का दिया नकद इनाम।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ-मकान मालिक और किरायदार में जमकर मारपीट

kumar Rahul
7 years ago

आखिरी दिन भगवान भरोसे दलों और प्रत्याशियों की किस्मत!

Dhirendra Singh
8 years ago
Exit mobile version