राजधानी लखनऊ में बीएड टीईटी के अभ्यर्थी लगातार 104 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि मांगों पर सुनवाई न होती देख अभ्यर्थियों ने 30 अप्रैल से आमरण अनशन की घोषणा की थी। जिसमें 32 अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। वहीं अभ्यर्थियों ने अपनी मांगे पूरी न हो पाने पर अपना सर मुंडवा दिया है तो वहीं अर्धनग्न होकर प्रदर्शन भी किया।
एक की बिगड़ी हालत
वहीं इस धरना-प्रदर्शन में बाराबंकी की सरिता वर्मा की हालत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि आमरण अनशन पर बैठी बाराबंकी की सरिता वर्मा की बुधवार की रात हालत काफी बिगड़ गई। जिसकी सूचना के बाद पहुंची एंबुलेंस से सरिता को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों ने मांगे पूरी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। इतना ही नहीं विरोध स्वरूप कुछ अभ्यर्थियों ने अपने सर के बाल मुंडवाकर विरोध दर्ज कराया है।
#लखनऊ – नियुक्ति की मांगों को लेकर 30 अप्रैल से आमरण अनशन पर बैठे #बीएड_टीईटी अभ्यर्थियों ने किया अर्धनग्न होकर प्रदर्शन। 30 अप्रैल से बैठे हैं आमरण अनशन पर। @lucknowpolice @drdineshbjp @anupmajaisbjp @myogiadityanath @CMOfficeUP pic.twitter.com/QwiGcjG8jw
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 4, 2018
मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
उम्मीदवारों ने बातचीत में बताया कि भाजपा सरकार ने चुनाव में सरकार बनने पर बीएड टीईटी 2011 बैच के उम्मीदवारों को नियुक्ति देने का वादा किया था। जो की सरकार बनने के बाद अब तक पूरा ना हो सका। उम्मीदवारों ने योगी सरकार से मांग की है कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति प्रदान करें। उन्होंने बताया की यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान न दिया तो आने वाले समय में उनका विरोध प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री ने दिया था आश्वासन
सूर्यवंशी अमित सिंह ने बताया कि बीएड टेट उम्मीदवारों ने 29 जनवरी को भी धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं शिक्षा मंत्री से हुई थी। जिसमें उन्होंने शीघ्र ही नियुक्ति पत्र जारी करने का आश्वासन दिया था। परन्तु लगभग एक महीना बीतने को है पर सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र जारी नहीं की गई। इसलिए हमलोगों को पुनः धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।