लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार से अपील करने वाले बीएड और टीईटी अभ्यर्थी आज राजधानी लखनऊ में तिरंगा यात्रा निकालने वाले हैं.
2011 के टीईटी अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन:
सरकार के साथ कई बार हुई वार्ता के विफल होने से नाराज बीएड टीईटी-2011 पास अभ्यर्थी आज तिरंगा यात्रा निकाल कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे।
अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति देने की घोषणा नहीं कर देते, अभ्यर्थियों का शांति पूर्वक धरना जारी रहेगा.
बड़ी तादात में अलग अलग जिलों से आये ये अभ्यार्थी सरकार के खिलाफ आज एक बार फिर मोर्चा खोलेंगे. बता दें कि 2011 के टीईटी अभ्यर्थियों ने सरकार के सामने कई बार अपनी मांगें रखी हैं. इससे पहले भी बीएड और टीईटी अभ्यर्थी आन्दोलन कर चुके हैं, जिसके बाद पिछले महीने ही सरकार ने इन्हें आश्वासन दिया था. पर कोई कार्रवाई ना होने के बाद अभार्थियों को पुनः आदोलन करना पड़ रहा हैं.
बीएड टीईटी संघर्ष समिति के मानबहादुर सिंह बताया कि सीएम के हस्ताक्षेप के बाद अपर मुख्य सचिव समेत अन्य अफसर नियुक्ति के मामले में चुप्पी साधे हुए।
लिहाजा अभ्यर्थी तिरंगा यात्रा के जरिये विरोध दर्ज कराएंगे। यह तिरंगा यात्रा इको गार्डेन आलमबाग से लोकभवन तक शांति पूर्वक तरीके से निकाला जायेगा.
अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग के लिए सड़क पर उतरेंगे। बीएड टीईटी अभ्यर्थी सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.