उत्तर प्रदेश में बीफ बैन का बादल अब लोगों की शादियों पर मंडराने लगा है। यूपी के दो शहरों के दो परिवारों पर बीफ बैन इतना भारी पड़ा कि एक लड़की के परिजन ने जब शादी में बीफ की व्यवस्था में असर्मथता जताई तो लड़के वाले ने रिश्ता ही तोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर लखीमपुर में एक लड़की की एक दिन पूर्व हुई शादी के तलाक की वजह बीफ बन गया।
मुरादाबाद में बीफ के कारण टूटा रिश्ता :
- अगले महीने 6 मई को यूपी के मुरादाबाद कुंदर की इलाके की रहनेवाली रेशमा की बारात आने वाली थी।
- लेकिन अब बारात नहीं आयेगी, क्योंकि रेशमा की शादी में बीफ की व्यवस्था है।
- लड़के वालों ने रेशमा और उसके पिता असगर हुसैन के सामने शादी में बीफ परोसे जाने की मांग की।
- इसपर पिता असगर हुसैन ने लड़कीवालों से कहा कि वो दहेज की मांग तो पूरी कर सकते हैं,
- लेकिन शादी में बीफ खिलाने का इंतजाम नहीं कर सकते हैं।
- असगर हुसैन ने जब शादी में बीफ परोसने को लेकर असमर्थता जताते हुए मना कर दिया तो,
- लड़के के घरवालों ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया।
- रिश्ता तोड़ने पर लड़की वालों ने लड़केवालों से सगाई से लेकर तमाम रस्मों पर हुए खर्च वापस मांगे तो वो मुकर गए।
- अब पिता और बेटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
- पुलिस ने होने वाले शौहर वाहिद समेत 6 रिश्तेदारों पर दहेज कानून के तहत केस दर्ज कर लिया है।
लखीमपुर में बीफ के कारण हुआ तलाक :
- दूसरा मामला लखीमपुर का है, जहां शादी में बीफ नहीं परोसे जाने के कारण अगले ही दिन तलाक हो गया।
- लखीमपुर खीरी की अफसाना का शादी के एक दिन बाद ही तलाक हो गया है।
- शादी में बारातियों को बीफ नहीं खिलाये जाने से गुस्साये ससुरालवालों ने अगले ही दिन तलाक दे दिया।
- अफसाना का भाई जब उसे विदा कराने उसके ससुराल बहराइच पहुंचा तो ससुरालवालों ने तलाक का फरमान सुना दिया।
- कहा है कि बारातियों को भैंस का मांस नहीं खिलाया गया, लिहाजा वो उसे तीन तलाक देंगे।
- तलाक की जानकारी होने के बाद इलवाके के दूसरे लोगों ने अफसाना के ससुरालवालों को समझाया।
- लोगों ने कहा कि बीफ नहीं खिलाने के मुद्दे पर तीन तलाक की धमकी देना कहीं से जायज नहीं है।
- लेकिन वो अपनी जिद पर पहले की तरह अड़े हुए हैं।
- मामला पुलिस तक पहुंच चुका है, अफसाना के पिता अब मामले में योगी आदित्यनाथ से उम्मीद लगा रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें