मथुरा- श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व कान्हा की नगरी मथुरा को दुल्हन की तरह सजाया गया है
मथुरा-
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व 30 अगस्त को पूरे देश के साथ मथुरा में भी धूम धाम से मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व कान्हा की नगरी मथुरा को दुल्हन की तरह सजाया गया है ब्रज के मंदिरों की सजावट देखते ही बन रही है रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाते मंदिर को देख एक अलग ही अनुभूति का एहसास हो रहा है
वही भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली श्री कृष्ण जन्मस्थान को दुल्हन की तरह सजाया गया है संपूर्ण मंदिर प्रांगण के साथ-साथ श्री कृष्ण जन्मस्थान जगमग रोशनी जगमग रंग विरंगी लाइट से रोशन बनाया गया है
आपको बता दें कोविड-19 के चलते पिछले 2 वर्ष से कान्हा की नगरी में श्रद्धालुओं के लिए जन्माष्टमी पर्व पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद था लेकिन इस वर्ष श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश मिलने से और अपने आराध्य का जन्मोत्सव मनाने की छूट से ब्रज वासियों व आने वाले श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है.
Report – Jay