मेरठ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे मांसाहार करने वाले लोगों केे पैरों के नीचे से जमीन निकल जाएगी.मेरठ के एक होटल में छापेमारी के दौरान पता चला है वहां मवेशियों का मांस सप्लाई हो रहा था.यह मांस एम्बुलेंस से पहुंचाया जा रहा था.इस काम को करने के लिए सरकारी एम्बुलेंस का प्रयोग किया जा रहा था.जब पुलिस ने छापा मारा तो कटान कर रहे माफियाओं में भगदड़ मच गई.पुलिस ने माफियाओं को रंगे हाथ पकड़ लिया.थाना ब्राह्मपुरी क्षेत्र का मामला है.

 

पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा कटान माफियाओं को-

मेरठ के होटल में सबसे घिनौना काम हो रहा था वहा मवेशियों का मांस सप्लाई हो रहा था ,जब इस बात की भनक पुलिस को लगी तो पुलिस तुरंत एक्शन में आई.पुलिस ने होटल में छापा मारा जहां इस घिनौने काम को अंजाम दे रहे थे उसी वक्त पुलिस ने इन माफियाओं को रंगे हाथों पकड़ लिया.पुलिस का अनुमान है कि इन माफियाओं से पुछताछ के बाद इस तरह की हरकत का और खुलासा हो सकता है.

होटल को किया जा सकता है सीज

होटल में पुलिस की छापेमारी के बाद इस पर बड़ा एक्शन लिया जाएगा.होटल में मवेशियों के मांस के सप्लाई के बाद हड़कम्प सा मच गया है खबर यह भी है कि होटल को सीज भी किया जा सकता है.अभी पुलिस पकड़े गये माफियों से पुछताछ कर रही है अगर इसमें होटल का हाथ हुआ तो उस पर भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा,होटल को सीज भी किया जा सकता है.जरुरत पड़ने पर होटल में काम करने वाले लोगों से भी पूछताछ की जाएगी.

सरकारी एम्बुलेंस से लाया जा रहा था मांस

मांस को लाने के लिए कटान माफिया सरकारी एम्बुलेंस का प्रयोग कर रहे थे.पुलिस एम्बुलेंस को भी जांच के लिए कब्जे में ले सकती है.

अन्य खबरो के लिए क्लिक करे- स्वच्छता अभियान पर पानी फेर रहे जिले के डीपीआरओं

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें