प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर गरीब को PM आवास के तहत घर दिलाने का सपना श्रावस्ती के भिनगा नगर पालिका वासियों के लिये झूठा साबित हो रहा है। यहाँ पर आवास लाभार्थियों का कहना है कि आवास वितरण में संबंधित अधिकारी अपनी मनमानी करते है और लाभार्थियों को आवास न देकर अपात्रों को आवास देते है। ये खबर सामने आते ही शासन-प्रशासन में एक कोहराम मच गया है और हर तरफ इसी की चर्चाएँ हैं।
स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप :
श्रावस्ती के भिनगा नगर पालिका के अंबडेकर नगर मोहल्ला वासियों ने आरोप लगाया है कि भ्रष्ट अधिकारियों के चलते उन्हें आवास नही मिल रहा है और वे बड़ी पालीथिन तानकर किसी तरह से अपना और अपने बच्चो का उसके नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। गरीब परिवार के लोग त्रिपाल और पन्नी तानकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। स्थानीय महिला से बात करने पर उसने कहा कि इस बारे में यहाँ के लोगों ने सैकड़ो बार CM योगी से लेकर DM स्तर तक और सम्बन्धित अधिकारियों को प्रथना पत्र दिया लेकिन आश्वाशन के अलावा इन्हें और कुछ नही मिला। कई बार इनकी समस्या जिले के समाचार पत्रों में छपी लेकिन सुनने वाले भ्रष्ट अधिकारियों के कानो में जूं तक नही रेगां।
अधिकारी ने दिया हमेशा वाला जवाब :
इस मामले पर जब मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय मीडिया ने बात की तो उन्होंने मामले की जानकारी न होने का हमेशा वाला रटा रटाया जवाब देकर अनकही घुट्टी पिला दी और कहा कि अगर कुछ ऐसा संज्ञान में आता है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी लेकिंन कब कार्यवाई होगी ये देखने वाली बात है। सवाल ये भी उठता है कि क्या योगी राज में इन गरीब परिवार के लोगों को आवास योजना का लाभ मिलेगा भी या नही ?