केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा: सीएम योगी

  • लोक भवन में मिड डे मील कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान |
  • बेसिक शिक्षा और मिड डेमील को जो सेवाएं आप दे रहे हैं उसके लिए सभी का स्वागत |
  • हमारी कोई भी बात और काम,नियम और कानून के दायरे में पूरे हो सकते हैं |
  • आज पूरे प्रदेश में एक नया परिवर्तन दिख रहा है |
  • आमजन की योजनाओं को शासन स्तर से लोगों तक पहुंचाने का काम हुआ |
  • केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आज लोगों को मिल रहा है |
  • हम चाहते हैं कि इन योजनाओं का लाभ नौजवान गरीब किसान सभी तक पहुंचे |
बच्चों को उत्तम भोजन प्राप्त हो सके यह एक बड़ी योजना है
  • प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे सौ रुपए भेजता हूं 10 पहुंचते हैं |
  • मोदी जी सौ भेजते हैं तो पूरा 100 पहुंचता है |
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन मिला |
  • जो कार्य लोगों के लिए नामुमकिन था |
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसको मुमकिन बनाया है |
  • सरकार का मतलब समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व है |
  • सरकार का प्रयास है कि हर एक घर में शौचालय बने |
स्वच्छता के प्रति ध्यान देने से बीमारी का खर्चा बचता है
  • स्वच्छता पर ध्यान देने से आधे से अधिक बीमारियां समाप्त हो जाएंगी |
  • जिन घरों में शौचालय नहीं बना उनको भी पैसा देने जा रहे हैं |
  • उज्जवला योजना के तहत जिनका नाम सूचि में था उनको कनेक्शन दिया |
  • जिनका नाम नहीं था उनको भी लाभ मिला |
  • 23 महीने में 11 लाख आवास उपलब्ध कराने का काम किया |
  • स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हम लोग भी पत्र जारी कर रहे हैं |
प्रधानमंत्री ने पांच लाख तक की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी
  • पहले के लोग गरीबों के लिए घोषणाएं करते थे लेकिन सार्थक पहल नहीं की गई |
  • तन्मयता के साथ भोजन बनाएंगे तो वह स्वादिष्ट होगा |
  • 18 से 40 वर्ष के सभी रसोइयों को पेंशन योजना से जोड़ने का काम करे बेसिक शिक्षा विभाग |
  • रसोइयों का मानदेय देने में लोग गड़बड़ी करते हैं या देर में देते हैं |
  • जिन लोगों के अकाउंट नहीं हैं उनके बैंक में अकाउंट खोले जायेंगे |
  • महीने के पहले सप्ताह में सीधे खाते में पैसे जाएंगे |
नगद लेनदेन की जो व्यवस्था है वह समाप्त की जाएगी
  • जिन लोगों का काम संतोषजनक है उन्हीं का नवीनीकरण किया जाए |
  • जो मां समूह बना है इसकी बहुत बड़ी भूमिका है |
  • आपको इस बात का लिहाज रखना पड़ेगा कि कुपुत्र तो हो सकता है लेकिन कुमाता नहीं हो सकती |
  • भोजन बनाते समय रसोइयों को एप्रॉन की व्यवस्था की जाएगी |
  • गर्म भोजन के बर्तन को पकड़ने के लिए गलफ्ज़ दिए जाएंगे |
  • अब रसोइयों को एक हजार की जगह 15 सौ वेतन मिलेगा |
  • यह धनराशि अकाउंट में जाएगी राज्य सरकार 500 अपने निधि से दे रही है |

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें