समाजवादी पार्टी में लंबे घमासान के बाद शुक्रवार को जारी हुई उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सपा में कहीं कई उम्मीदवारों के टिकट काट दिए गए, तो किसी को उनका मनपंसद विधानसभा सीट नहीं मिली। अब इन सब मुद्दों को लेकर अखिलेश यादव एक बार फिर घिरते नज़र आ रहे है।
टिकट को लेकर नया संग्राम
- अखिलेश यादव के सामने पहले मुलायम खेमे के लोगों को टिकट देने की चुनौती थी।
- लेकिन जब उन्होंने इस खेमे के लोगों को टिकट दे दिया, तो उसमें भी नुस्क निकलने शुरू हो गए।
- इस क्रम में मुलायम सिंह के करीबी बनी प्रसाद वर्मा और उनका बेटा सबसे आगे है।
- सपा की लिस्ट में बेनी के बेटे राकेश वर्मा को कैसरगंज से विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।
- लेकिन सीट को लेकर बेनी प्रसाद वर्मा ने खुले तौर पर आपत्ति जताई है।
- उन्होंने कहा कि हमने राकेश वर्मा के लिए राम नगर से टिकट मांगा था।
- वह काफी समय से वहां के लिए चुनावी तैयारियां कर रहा है।
- इस संबंध में नेताजी और अखिलेश यादव को पहले ही बताया जा चुका है।
बेनी के बेटे राकेश ने चुनाव लड़ेने से किया इंकार
- वहीं राकेश वर्मा ने भी रामनगर विस सीट को लेकर बगावती सुर बोलने शुरू कर दिये है।
- उन्होंने साफ कहा है कि वह कैसरगंज से चुनाव नहीं लड़ेंगे।
- रामनगर से टिकट मिलने पर ही वह चुनाव में उतरेंगे।
- उनकी बातों से ऐसा लग रहा है कि अगर उन्हें रामनगर से टिकट ना मिला तो वह इसका विरोध करते हुए चुनाव नहीं लड़ेंगे।