प्रधानमंत्री ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ योजना अभिदाता मे पंजीकरण कराकर दो लाख रूपये दिलाने के नाम पर जालसाजों ने अर्जुनगंज के पास निगोहां में लूट मचा रखी है। इनके फार्म भरकर भेजने के लिये रोजाना निगोहां डाक घर पर दो से तीन सौ लोग अपनी बेटियो के साथ फार्म पोस्ट करने आ रहे है। अन्तिम तारीख की अफवाह फैलने पर बड़ी संख्या में अभिभावकों के साथ स्कूली छात्राएं निगोहां डाक घर पहुंच गयी जबकि खण्ड विकास कार्यालय पर ऐसी किसी योजना की जानकारी अब तक नहीं है।
ये भी पढ़ें :मौसम विभाग की चेतावनी, भारी वर्षा की संभावना!
रोजाना लग रही डाकघर पर भीड़
- निगोहां कस्बे में पिछले कई दिनों से स्टेशनरी की दुकानों पर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना कि चर्चा गर्म है।
- योजना में अनुदान का लाभ पाने का झांसा देकर जालसाज लोगों को 10 से बीस रूपये का फार्म बेच रहे।
- और भरकर तैयार करने के लिये 100 रूपये तक वसूले जा रहे हैं।
- इस योजना में 8 साल से 32 साल तक की लडकियां आवेदन कर सकती है ।
- जिसमें उन्हें दो लाख रूपये मिलेगे।
- इसके लिये छात्राये रोजाना स्कूल कॉलेज छोडकर फार्म खरीदकर भरवाती नजर आ रही है।
- उसके बाद ग्राम प्रधान के यहां उसका सत्यापन करवाने के लिए पहुच रही हैं।
- बाद में निगोहां डाक घर में जाकर भारत सरकार रक्षा मंत्रालय एंव बाल विकास मंत्रालय शास्त्री भवन नयी दिल्ली के लिये स्पीड पोस्ट कर रही है।
ये भी पढ़ें :जब लोकसभा अध्यक्ष बनी हिंदी टीचर…!
- वहीं इसको लेकर गुरूवार को कुछ लोगो ने अफवाह फैला दी कि आज अन्तिम दिन है ।
- इसके बाद बडी संख्या में छात्राएं व उनके अभिभावक निगोहां डाकघर मे पहुंच गये।
- इसके बारे में जब कुछ लोगों ने खण्ड विकास कार्यालय पर पता किया तो ऐसी किसी भी योजना होने से इन्कार किया है।
- वही खण्ड विकास अधिकारी मुनेश चन्द्र ने बताया कि ऐसा कोई फार्म या योजना की जानकारी उनके पास नही आयी है।
सांसद तक पहुंची शिकायत
- कुछ लोगो ने सांसद प्रतिनिधि मनोज से इस योजना के नाम पर हो रही जालसाजी की शिकायत की है।
- जिसे लेकर निगोहां मे लोगों के बीच लूट मची हुई है ।
- शिकायत पर सांसद प्रतिनिधि मनोज ने बताया कि इस योजना में दो लाख रूपये मिलने का कोई प्रावधान नहीं है।
- जबकि ये बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एक मिशन है जिससे लोगों को बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
- मनोज ने बताया कि इसको लेकर जो लोग खुद फार्म छापकर बेच रहे हैं उनकी जांच वो खुद करेंगे।
- साथ ही पुलिस में भी इसकी शिकायत की गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें