भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ (beti bachao beti padhao) योजना में फर्जीवाड़ा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
- ताजा मामला यूपी के एटा जिले का है यहां ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के नाम पर एक लाख रुपये की सहायता प्रदान किये जाने संबंधी फर्जी आवेदन बेंचकर धांधली की जा रही है।
- इस सम्बन्ध में कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या 501/17 आईपीसी की धारा 420 दर्ज है।
- बताया जा रहा अब तक 3000 लोग हो इस ठगी के शिकार हो चुके हैं।
- इस बारे में जिला प्रोबेसन अधिकारी टीएन तिवारी ने बताया कि योजना में भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा इस प्रकार नकद भुगतान किये जाने का कोई भी प्रावधान नहीं है।
- उन्होंने कहा कि इस योजना के नाम पर यदि कोई फर्जी तरीके से अनुदान दिलाने के नाम पर आवेदन फार्म बेचता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।