Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भदोही:- 16 वर्षीय किशोरी की हत्या वारदात मामले का 12 घण्टे के अंदर खुलासा

भदोही:- 16 वर्षीय किशोरी की हत्या वारदात मामले का 12 घण्टे के अंदर खुलासा

खबर भदोही जिले से है, जहां पुलिस ने बुधवार की शाम 7 बजे सुरियांवा थाना क्षेत्र के कांतीरामपुर गांव में खेत में 16 वर्षीय युवती के सिर में गोली मारकर हत्या करने की वारदात मामले का महज 12 घण्टे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने नाबालिगा के बगल गांव मीनापुर निवासी अरविंद विश्वकर्मा 18 वर्ष समेत दो नामजद हत्यारोपियों को अवैध तमंचा मय खोखा कारतूस व बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर पहुंचे आईजी व एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमें गठित की गई थी। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ भी हुई है। उधर किशोरी की हत्या से घर पर जहां कोहराम मचा हुआ है, वहीं इलाके में तनाव की स्थिति भी देखने को मिल रही है। आरोपी एक तरफा प्रेम में नाकाम सिरफिरा बताया जा रहा है।

 

बुधवार को सायं थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत निवासिनी नाबालिक युवती उम्र करीब 16 वर्ष को पास के ही गांव के युवक पांचू उर्फ अरविंद विश्वकर्मा पुत्र शारदा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी मीनापुर थाना ऊंज जनपद भदोही उम्र करीब 18 वर्ष द्वारा गांव के बाहर खेत में सिर में गोली मार दी गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलावस्था में मजरुब को अस्पताल भेजा गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा मजरुब उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के संबंध में मृतका के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों के विरुद्ध तत्समय ही थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-07/2023 धारा-302 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल, परिक्षेत्र मिर्जापुर व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड के साथ रात्रि में ही घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। घटना के अनावरण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के अंदर ही मुखबिर की सूचना के आधार पर बीरमपुर तिराहे के पास से वांछित हत्यारो के गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा  घेराबन्दी कर चेकिंग की जा रही थी अभियुक्त गण मोटरसाइकिल से आते दिखे पुलिस द्वार रोकने पर अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस मुठभेड़ मे अभियुक्तों 1.अरविन्द विश्वकर्मा उर्फ पंचू पुत्र शारदा विश्वकर्मा निवासी ग्राम मीनापुर थाना ऊँज जनपद भदोही 2.सुनील विश्वकर्मा उर्फ दारा पुत्र शारदा विश्वकर्मा निवासी ग्राम मीनापुर थाना ऊँज जनपद भदोही को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल अवैध तमंचा मय दो अदद खोखा कारतूस व मोटरसाइकिल पैशन प्रो बरामद किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर हत्या की सनसनीखेज घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-07/2023 धारा-302 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट का सफल अनावरण किया गया। पुलिस टीम पर अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नियत से किये गये फायरिंग की घटना व अवैध तमंचा कारतूस बरामदगी के संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सुरियावां पर मु0अ0सं0- 8/2023 धारा-307,34 भा0द0वि0 व 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारशुदा वांछित हत्यारों का नाम व पता-
1.अरविन्द विश्वकर्मा उर्फ पंचू पुत्र शारदा विश्वकर्मा निवासी ग्राम मीनापुर थाना ऊँज जनपद भदोही
2.सुनील विश्वकर्मा उर्फ दारा पुत्र शारदा विश्वकर्मा निवासी ग्राम मीनापुर थाना ऊँज जनपद भदोही

बाइट- डॉ. अनिल कुमार, एसपी भदोही

रिपोर्ट :- गिरीश पाण्डेय

Related posts

डीएम मनीष कुमार वर्मा जिले भर में अभियान चला कर 5 दिन में 80 हजार शौचालय का कराएंगे निर्माण, 14 से 18 मार्च तक चलेगा अभियान, अभियान के सफलता के लिए डीएम ने ब्लॉक वार नामित किये 8 नोडल अधिकारी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

महिला ने तीन लोगों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, शिकायत करने के नाम पर महिला पर तेजाब फैंकने की दी चेतावनी, मुकदमा दर्ज के बाद भी खुलेआम घूम रहे गैंगरेप के आरोपी, पीड़ित महिला ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार, बहेड़ी थाना क्षेत्र के टांडा कालोनी की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अयोध्या स्पेशल: पार्ट-3- GST पर क्या कहते हैं छोटे दुकानदार

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version