भदोही।  उत्तरप्रदेश के भदोही मे पुलिस ने एक मकान से लूट का 1400 पेटी एक नामी कंपनी का मसाला बरामद किया है रविवार की रात ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रक में लदा 20 लाख रुपए की कीमत का मसाला लूटा गया था जिसकोस्ते मे कुछ लोगों न गोपीगंज में एक मकान में रखा गया था पुलिस ने मकान से मसाला के कार्टून बरामद कर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई है।

वाराणसी में उतरना था मसाला रास्ते मे कुछ लोगों ने  दिया था  लूट को अंजाम |

दरहसल  वाराणसी में गोल्डी कम्पनी का 20 लाख रुपए की कीमत का मसाला ट्रक से उतरना था लेकिन रविवार होने के कारण माल उतर नहीं पाया ,ट्रक चालक से कुछ व्यक्तियों ने यह कहकर मेल मिलाप बना लिया कि वह भी ट्रक चलाते हैं उसके बाद ट्रक चालक सो गया जब उसकी नींद खुली तो उसका ट्रक हाईवे पर चल रहा था ट्रक चालक ने विरोध किया तो उसके सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार किया गया जिसमें वह घायल हो गया और उसको नशीला पदार्थ खिला दिया गया जिसके बाद ट्रक चालक बेहोश हो गया l

 

 

चालक ने किसी तरह पुलिस को दी सूचना जिसके बाद हुई कार्यवाही |

भदोही जनपद की औराई कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक चालक किसी तरह ट्रक से कूदा और उसने कोतवाली में आकर पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस ने गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक मकान से ट्रक में लदे 20 लाख की कीमत के मसाले को बरामद कर लिया है पुलिस ने बताया कि खाली ट्रक भी बरामद कर लिया गया है इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिन से पुलिस पूछताछ कर रही है और जो अन्य आरोपी हैं उनकी तलाश भी पुलिस के द्वारा की जा रही है l

इनपुट- अनन्तदेव पांडे 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें