भदोही: 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में भदोही का नाम जहाँ बदनाम हुआ तो वही जिला बेसिक शिक्षा विभाग में काउंसिलिंग के दौरान एक महिला अभ्यर्थी ने बच्चे को जन्म देने के बाद बुलंद हौसले के साथ निजी वाहन में ही काउंसिलिंग करा कर पुरे समाज में एक मिसाल पेश किया है। हालाँकि महिला द्वारा किये गए इस साहसिक काम की तारीफ चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामला भदोही के जिला बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहे 31000 शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग का है जहाँ काउंसिलिंग में शामिल होने आयी कंचन नामक एक महिला अभ्यर्थी को प्रसव पीड़ा हुई और उसे आनन फानन में समीप के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया है बाद में उसने बीएसए को प्रार्थना पत्र देकर निवेदन किया की आज ही हमारा काउंसिलिंग करा लिया जाये जिस पर बीएसए के निर्देश पर उसे वाहन से कार्यालय पर लाया गया और वाहन में ही वीडियो ग्राफ़ी के साथ महिला अभ्यर्थी की काउंसिलिंग की गई है।
Report..Anant Dev Pandey