भदोही – बडीं संख्या में लोग कर रहे घरों से प्लायन ।
भदोही जिले में गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंचने वाली है तेजी से बढ़े गंगा के जलस्तर की वजह से जिले के कई इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों के घरों में पानी पहुंच गया है वहीं सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई है।
गंगा के पानी में यह जो नाव चल रही है जिसमें एक पूरा परिवार सुरक्षित स्थान पर जा रहा है यहां पर सड़क है और अब सड़क में यह नाव चल रही है यह तस्वीर रामपुर गंगा घाट की है जहां बड़ी संख्या में लोगों के घरों तक गंगा का पानी पहुंच गया है और तमाम लोग अब सुरक्षित स्थानों की तरफ जा रहे हैं इसके अलावा जनपद के इटहरा, धनतुलसी, कोनिया, कटरा सीतामढ़ी के इलाकों में गंगा उपजाऊ जमीन का कटान कर रही हैं और सैकड़ों बीघे फसल गंगा के पानी से जलमग्न हो गई है जिससे किसानों का नुकसान हुआ है। जिले में खतरे का निशान 81. 200 मीटर पर माना जाता है 1 बजे तक गंगा का जलस्तर 80.400 मीटर तक पहुंच गया था जिस तेजी से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है अगर इसी तरह आने वाले कुछ घंटे और जलस्तर बढ़ता रहा तो तटवर्ती इलाकों में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होंगे जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए और बाढ़ प्रभावित सभी लोगों को जो सुविधाये मिलनी चाहिए वह दी जाए।
Report- Anant