भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में एआरटीओ विभाग में दलालों की सक्रियता कम होने का नाम ही नहीं ले रही है अपर जिलाधिकारी ने भारी पुलिस बल के साथ एआरटीओ दफ्तर पर छापेमारी की तो वहां से आठ दलाल गिरफ्तार किए गए हैं l
एआरटीओ विभाग में दलालों की सक्रियता को देखते हुए तकरीबन सभी कामकाज ऑनलाइन कर दिए गए हैं लेकिन उसके बाद भी भदोही जनपद के एआरटीओ कार्यालय पर दलालो की भारी भीड़ जुटती है प्रशासन के अधिकारियों को जब इसकी सूचना मिली है उसके बाद अपर जिला अधिकारी ,अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा भारी पुलिस बल के साथ एआरटीओ कार्यालय पर छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान 8 दलालों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
अपर जिला अधिकारी ने बताया कि ऐसी सूचना मिल रही थी कि एआरटीओ कार्यालय पर बड़ी संख्या में दलाल पहुंच रहे हैं और लोगों को बुलाकर उनसे ज्यादा पैसे लेकर दलाली कर रहे हैं जिसको लेकर छापेमारी की गई थी प्रशासन के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है जो भी लोग एआरटीओ विभाग में आए उनका काम नियमों के अनुसार हो l