भदोही- एम्बुलेंस कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठें ।
भदोही जिले में एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है कार्य बहिष्कार कर कर्मचारी धरने पर बैठे हैं कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी बड़ी संख्या में एंबुलेंस खड़ी होने की वजह से जनपद के जो मरीज हैं उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भदोही जनपद में कुल 41 एंबुलेंस है जिनमें से 38 एंबुलेंस कर्मचारियों ने खड़ी कर दी है सिर्फ इमरजेंसी सेवा के लिए तीन एंबुलेंस ही संचालित हो रही हैं ऐसे में तमाम मरीज ऐसे हैं जिनकी परेशानियां बढ़ गई है लोग अपने साधन से अस्पतालों तक पहुंच रहे हैं । गोपीगंज के गुलाब धर मिश्र इंटर कॉलेज के मैदान में कर्मचारियों ने सभी एंबुलेंस खड़ी कर दी हैं और वहीं पर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं कर्मचारियों की मांग है कि ठेका प्रथा को बंद किया जाए और उनको एनआरएचएम में शामिल कर नियमित किया जाए । जिस तरह से कर्मचारी हड़ताल पर हैं अगर आने वाले दिनों में हड़ताल और ज्यादा लंबी चली तो जनपद वासियों की दिक्कतें और ज्यादा बढ़ेगी।
Report -Anant