भदोही | उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा कि गिरफ़्तारी मध्य प्रदेश पुलिस ने आगर मालवा जिले से कि है भदोही पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है मामले में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि विजय मिश्रा को यूपी लाने के लिए भदोही पुलिस की टीम रवाना हो गई है|
दो दिन पहले हुआ था एक विडिओ वायरल |
भदोही । बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के वायरल वीडियो में लगाए आरोपो को पुलिस अधीक्षक ने बताया गलत
पुलिस तो मुकदमा लिखवाने पर कर रही है कार्यवाही।
उनके ही रिस्तेदार ने ही लिखाया हैं मुकदमा।
बीते दिनों वीडियो विधायक का हुआ था वीडियो वायरल बेटे और बहू पर बताया था जान का खतरा। pic.twitter.com/vIaywKgHh5— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 13, 2020
बता दें एक दिन पहले ही विजय मिश्रा ने अपने व अपने परिवार की जान का खतरा बताते हुए एक वीडियो जारी किया था विधायक का आरोप है कि जिला पंचायत चुनाव को लेकर उनके खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है विधायक ने कहा था कि वह ब्राह्मण हैं और उनका एनकाउंटर हो सकता है हालांकि पुलिस ने विधायक के बयान को असत्य और निराधार बताया है|
#Bhadohi :ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र गिरफ्तार।मध्य प्रदेश के आगर जिले के मालवा से किये गए गिरफ्तार। @bhadohipolice की सूचना पर एमपी पुलिस ने की गिरफ्तारी।पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने की गिरफ्तारी की पुष्टि।@Uppolice pic.twitter.com/LkW8YM1dX1
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 14, 2020
रिश्तेदार ने दर्ज कराया था मुकदमा |
एसपी ने बताया कि विजय मिश्र, उनकी पत्नी और बेटे पर उनके एक रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था| शिकायतकर्ता ने जबरन घर और उनकी फर्म पर कब्ज़ा करने समेत कई आरोप लगाए थे| विधायक ने जारी किए वीडियो में पुलिस पर भी फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है|