भदोही – जिलाधिकारी कार्यालय के सामनें भाजपा विधायक की ग्रामीणों ने रोकी गाडी
खबर भदोही जिले से हैं जहां औराई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक दीनानाथ भास्कर की जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने गाड़ी रोक ली, जिलाधिकारी से मिलकर विधायक जाना चाह रहे थे लेकिन ग्रामीणों ने उनको काफी देर तक जाने नहीं दिया उनकी गाड़ी के सामने खड़े हो गए । भवानीपुर ग्राम सभा की वोटर लिस्ट में इन ग्रामीणों का नाम जोड़ा गया है जिसका कुछ लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा है नाम ना कटे इसकी मांग ग्रामीण कर रहे हैं।
औराई तहसील क्षेत्र के भवानीपुर गांव की वोटर लिस्ट में कई लोगों के नाम जोड़े गए हैं इन ग्रामीणों का कहना है कि वह भवानीपुर गांव के ही रहने वाले हैं लेकिन उनकी कुछ जमीन भवानीपुर और बंजारी ग्राम सभा के बॉर्डर पर है जिसको लेकर उनको बंजारी गांव का बताया जा रहा है और अब उनका नाम भवानीपुर से जुड़ने के बाद आपत्ति की जा रही है जिसकी जांच तहसीलदार के द्वारा चल रही है ग्रमीणों की मांग है कि उनका नाम भावनीपुर गांव से न काटा जाए, इस मामले को लेकर आज बड़ी संख्या में ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हुए थे उसी दौरान विधायक दीनानाथ भास्कर अपनी गाड़ी से जाने के लिए निकले तो ग्रामीणों उनकी गाड़ी के सामने खड़े हो गए और विधायक को जाने नही दिया जिसके बाद विधायक अपनी गाड़ी से उतरे और उन्होंने ग्रामीणों की बात सुनी है इस मामले में विधायक दीनानाथ भास्कर का कहना है कि उन्होंने इस बाबत जिलाधिकारी से बात की है और मामले में जांच चल रही है जो उचित होगा वह प्रशासन कदम उठाएगा।