BHADOHI- भारी बारिश से कालीन नगरी झील में तब्दील ।
L2- हास्पिटल ,भदोही कोतवाली, महाराजा बलवंत सिंह जिला अस्पताल ,भदोही की गलियां झील में तब्दील
कालीन नगरी भदोही में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भदोही शहर का स्टेशन रोड झील में तब्दील हो गया है। सड़क के किनारे स्थित जिला अस्पताल में पानी भर गया है जिससे मरीजो को अस्पताल आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों और दुकानदारों को इस जलजमाव से काफी दिक्कतें हुई है। पिछले कई वर्षों से स्टेशन रोड पर बारिश के दौरान भारी जलजमाव होनेकी समस्या से लोगों का सामना होता रहता है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह डालर नगरी की सड़क पूरी जलमग्न हो गयी है। यह शहर का स्टेशन रोड है जिसके किनारे कालीन की कई एक्सपोर्ट कम्पनियां, महाराजा बलवन्त सिंह जिला अस्पताल, कोविड एल टू अस्पताल, तमाम बैंक और कई व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। लेकिन बारिश के कारण जलमग्न हो चुके इस सड़क से किसी पैदल या बाइक सवार की गुजरने की हिम्मत नही पैदा हो रही है। हिम्मत जुटा कर इन राह से गुजरने वाले गिरकर घायल भी हो रहे हैं। नगरवासियों का कहना है कि हर वर्ष बारिश के मौसम में यह समस्या बनी रहती है। इससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन और नगर पालिका कोई ठोस कदम नही उठा पा रहा है।
Report- Anant