भदोई: राष्ट्रीय पक्षी मोर के बच्चो की तस्करी की शिकायत पर भदोही जिले में वन विभाग की टीम ने एक घर पर छापेमारी की है घर के अंदर पिंजरे में कैद तीन मोर के बच्चे बरामद किये गए है l वन विभाग के अधिकारी ने आरोपी पर वाइल्ड लाइफ एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है और तस्करी से जुड़े बिन्दुओ पर जाँच की जा रही है l
ग्रामीणों की सूचना पर कार्यवाही।
मिली जानकारी के मुताबिक़ कोईरौना थाना क्षेत्र के बनकट गाँव के ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियो को शिकायत की थी की बनकट गांव निवासी कृष्णानंद के द्वारा महाराष्ट्र में मोर के बच्चो की तस्करी जा रही है l ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों की एक टीम ने बनकट गाँव में छापेमारी की जहाँ घर के अंदर पिंजरे में कैद मोर के तीन छोटे छोटे बच्चे मिले है l
विभागीय टीम ने मोर के बच्चो को अपने कब्जे में लिया है और उनको वन विभाग में लाकर सुरक्षित रखा गया हैl इस मामले में अब विभाग इस बात की जाँच में जुटा है की मोर के इन तीन बच्चो को भदोही कहा से लाया गया था और इन मोर के बच्चो को क्या तस्करी के लिए कैद कर कर रखा गया थाl इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया दिया गया है और मोर के बच्चो को अब विभाग सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की तैयारी में जुटा है।
इनपुट- अनन्तदेव पांडे