भदोही :- डीएम,एसपी ने नामांकन स्थलों का किया निरीक्षण
भदोही जनपद में पहले चरण में पंचायत चुनाव संपन्न होने हैं उस को लेकर आज नामांकन के दूसरे दिन नामांकन स्थलों पर भारी भीड़ देखी गई जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनपद के नामांकन स्थलों का निरीक्षण किया है डीएम ने कहा कि वोटिंग के दिन बिना मास्क के मतदाताओं का प्रवेश वर्जित रहेगा।
आपको बता दें कि 15 अप्रैल को भदोही जनपद में मतदान होना है नामांकन का आज आखिरी दिन है जनपद में कुल 646 मतदान केंद्र बनेंगे जिनमें 1889 बूथ होंगे । जनपद को 16 जून और 81 सेक्टर में बांटा गया है सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं जनपद के जिला पंचायत के 26 वार्डो और ग्राम प्रधान समेत अन्य पदों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है । जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं अति संवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस बूथों पर कड़ी सुरक्षा रहेगी साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी वहीं उन्होंने कहा कि वोटिंग के दिन मतदाताओं को मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य रहेगा बिना मास्क के मतदाताओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।