भदोही:–शॉर्ट सर्किट से कच्चे मकान में लगी आग, डेढ़ लाख नकदी व लाखों का सामान खाक, विक्षिप्त हुआ पीड़ित
भदोही से खबर है, जहां चौरी थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव में आज सुबह करीब 10:30 बजे हंसराज विश्वकर्मा के कच्चे मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया गया, घर में बेटे के शादी के लिए जुटा कर रखे डेढ़ लाख नगद व लाखों कीमत का सामान जलकर राख हो गया। घटना में नुकसान को देख पीड़ित हंसराज पूरी तरह विक्षिप्त-सा हो गया है तो वहीं पत्नी शांति देवी का रो रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह समझाने बुझाने में लगे रहे, किंतु पीड़ित परिवार का आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा।
बता दे की चौरी थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव निवासी हंसराज विश्वकर्मा के कच्चे मकान में शॉर्ट सर्किट हो जाने से अचानक आग लग गई आग को देख ग्रामीण व परिवारिक जन बुझाने के प्रयास में जुट गए और तत्काल आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी किंतु जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखें डेढ़ लाख नगद रुपया समेत लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया और घटनास्थल पर ही पीड़ित हंसराज पूरी तरह विक्षिप्त होकर गिर पड़ा और पत्नी शांति देवी का रो रो कर बुरा हाल रहा परिजनों ने बताया कि घर में हंसराज के छोटे बेटे की शादी आगामी मई में होनी थी उसके लिए डेढ़ लाख रुपया जुटाकर घर में रखे थे और कुछ आवास का पैसा मिला था उसको भी घर में रखे थे किंतु आग ने हंसराज के सारे सपनों को जलाकर राख कर दिया जिसे लेकर हंसराज व उनकी पत्नी काफी चिंतित और परेशान हैं आग लगने के बाद ग्रामीणों का कहना था कि हंसराज विश्वकर्मा काफी गरीब है और उनके लड़के की शादी आगामी मई में होनी थी ऐसे में उनका यह नुकसान उनको काफी महंगा पड़ा है जिससे हम सभी ग्रामीण जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि हंसराज को मुआवजा दिलाया जाए जिससे वह अपने लड़के की शादी कर सके l
आग लगने की घटना के बाद सुहेलदेव पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष राजभर मौके पर पहुंचकर पीड़ित हंसराज से घटना की जानकारी ली और जिला प्रशासन से मांग किया कि तत्काल हंसराज विश्वकर्मा को मुआवजा दिलाया जाए जिससे उनके परिवार को राहत मिल सके जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस अगलगी की घटना में हंसराज की पूरी गाड़ी कमाई जलकर राख हो गई है जिससे अब उनको सहयोग की आवश्यकता है जिसमें जहां हम सभी लोग सहयोग करेंगे तो वहीं जिला प्रशासन की सहयोग अति आवश्यक है l
बाइट- संतोष राजभर, जिलाध्यक्ष सुहेलदेव पार्टी
रिपोर्ट -गिरीश पाण्डेय