उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तिथियाँ घोषित हो चुकी हैं. जिसके बाद 4 जनवरी से प्रदेश भर में आचार संहिता लागू है. इसी के चलते भदोही के जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आगामी चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गोपीगंज नगर में फ्लैग मार्च किया गया.
अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ किया गया फ्लैग मार्च
- आगामी चुनाव 2017 की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यूपी के भदोही में फ्लैग मार्च किया गया.
- इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व भदोही के जिला अधिकारी सुरेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डी पी एन पांडे ने किया.
- ये फ्लैग मार्च भदोही DM और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना गोपीगंज से क्षेत्राधिकारी यस यस पांडे थानाध्यक्ष मनोज पांडे तथा अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ नगर के राजमार्ग मिर्जापुर रोड खडहट्टी मुहाल पश्चिम मुहाल अंजही मुहाल सदर मुहाल ज्ञानपुर रोड पर फ्लैग मार्च किया गया.
- इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव में जनता में भयमुक्त वातावरण बनाना तथा जनता में विश्वास पैदा करना था.
- फ्लैग मार्च के हीं दौरान नगर के खड़हट्टी मोहाल में नो एंट्री के दौरान पांच मालवाहक पिकअप खड़े थे.
- जिसके कारण मार्च थोड़ी देर के लिये बाधित हो गया था.
- लेकिन उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पांचो मालवाहक पीकपो से चालान काटकर 7000 का जुर्माना भी वसूला गया.
- यही नही फ्लैग मार्च शुरू होते समय थाना गेट के सामने ही एक पुलिस कांस्टेबल के द्वारा वेल अपडेट ना होने पर पुलिस अधीक्षक ने उसे जमकर डांट पिलाई.
ये भही पढ़ें :पुलिस चेकिंग में तमंचे सहित युवक गिरफ्तार, 6 कारतूस बरामद !