भदोही :- दोस्त के साथ हुए झगड़े की रंजिश में छात्र और युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-16-at-11.33.32-AM.mp4?_=1भदोही :- दोस्त के साथ हुए झगड़े की रंजिश के चलते औराई के नेता जी राजनारायण इंटर कालेज में घमहांपुर निवासी 16 वर्षीय कमलेश नामक छात्र को कुछ छात्र और युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल छात्र को ज्ञानपुर के जिला अस्पताल चेतसिंह में दाखिल कराया है । पुलिस ने छात्र के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
बताया जाता है कि कमलेश रोजाना की तरह गुरुवार को अपने घर स्कूल से जा रहा था कि किसी रंजिश को लेकर विपक्षी शिवम् दूबे,गुलशन दूबे,हर्ष दूबे, अभिजीत दूबे मेजर दूबे आदि ने उसे घर जाते समय पीछे से चाकुओं से हमला बोल दिया। और चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख अंन्यत्र रेफर कर दिया है।
Report:- Girish Pandey