भदोही – पंचायत चुनाव के मद्देनजर आज नाम वापसी और प्रतीक आवंटन
भदोही जनपद में पंचायत चुनाव के मद्देनजर आज नाम वापसी और प्रतीक आवंटन का कार्य ब्लाकों पर किया गया है। जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ब्लाकों पर निरीक्षण किया है जिलाधिकारी ने कहा कोविड-19 की जो गाइडलाइन है उनका पालन करते हुए प्रक्रिया को संपन्न कराया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि जो हमारे अति संवेदनशील बूथ हैं वहां पर मतदान के दिन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
भदोही जनपद में पहले चरण में पंचायत के चुनाव संपन्न होने हैं 15 अप्रैल को मतदान होगा जनपद में 646 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 1889 बूथ बनाये गए हैं पूरे जनपद को 16 जोन और 81 सेक्टर में बांटा गया है जहां पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है साथ ही जिला पंचायत के 26 वार्डो में चुनाव संपन्न होना है। आज चुनाव के मद्देनजर नाम वापसी के साथ ही प्रतीक का आवंटन प्रत्याशियों को किया जाना है जनपद के 6 ब्लॉक पर यह कार्य तेजी से किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने ब्लाकों पर निरीक्षण किया है और उन्होंने इस मौके पर निर्देश दिए हैं कि ब्लॉक पर कोविड-19 की जो गाइडलाइन है उसका पालन किया जाए ब्लॉक के अंदर प्रतीक आवंटन के लिए प्रत्याशी और प्रस्तावक की सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग कर रही आ सकते है।जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं जनपद में जो अति संवेदनशील 65 बूथ हैं उन पर मतदान के दिन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी।