Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भदोही। विधायक विजय मिश्रा, एमएलसी रामलली मिश्रा के खिलाफ जबरदस्ती मकान में रहने के आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा

बढ़ी मुश्किलें रिश्तेदार ने की शिकायत।

भदोही। उत्तर प्रदेश  के भदोही जिले के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पुलिस द्वारा विधायक के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाई किये जाने के बाद अब उनके रिश्तेदार ने विधायक पर मकान में जबरदस्ती रहने की शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने विधायक और उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

ये था मामला

दरअसल विधायक विजय मिश्रा गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के धनापुर में कई वर्षों से रह रहे हैं। इसे लेकर उनके रिश्तेदार कृष्णमोहन ने पुलिस से शिकायत की है कि धनापुर का मकान उसका है और उसमे विधायक जबरदस्ती रह रहे हैं। साथ ही विधायक पूरे मकान की वसीयत लिखने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोप है कि विधायक ने रिश्तेदार की फर्म पर भी कब्जा किया हुआ है। इन सभी आरोपो पर गोपीगंज कोतवाली में विजय मिश्रा, उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।

शिकायतकर्ता को मिली सुरक्षा।

एसपी ने बताया है कि पूरे मामले में जांच चल रही है। शिकायतकर्ता ने अपनी जान को खतरा बताया था जिसके लिए उन्हें एक गनर और चार कांस्टेबल सुरक्षा के लिए मुहैया कराया गया है। वहीं विधायक विजय मिश्रा ने इन सभी आरोपो पर सफाई देते कहा कि सभी आरोप गलत है। आरोप लगाने वाले रिश्तेदार का मकान अलग और उनका मकान अलग है। फर्म में रिश्तेदार के पास पैसा पड़ा होगा जिसे वो हड़पना चाहते होंगे या विरोधी मेताओं के सम्पर्क में होंगे इसलिए गलत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रहा है।

इनपुट- अनन्त देव पांडे

Related posts

पर्यटन विभाग में करोड़ों का घोटाला, 12 पर FIR दर्ज

Sudhir Kumar
8 years ago

भदोही में आगामी मतदान की तैयारी अभी आधी अधूरी !

Mohammad Zahid
8 years ago

मथुरा में बोली साध्वी प्राची: कांग्रेसियों राहुल गांधी के लिए बहू लाओ, हाथ पीले कराओ

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version