Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भदोही:- आदर्श रामलीला समित धनापुर ( दक्षिणी ) द्वारा एतिहासिक धनुष यज्ञ एंव सीता विवाह सम्पन्न हुआ ।

भदोही:- आदर्श रामलीला समित धनापुर ( दक्षिणी ) द्वारा एतिहासिक धनुष यज्ञ एंव सीता विवाह सम्पन्न हुआ ।

आदर्श रामलीला समित धनापुर द्वारा चौथे दिन भगवान राम और सीता की शादी के पहलें बाकायदा बारात निकाली गई।

देवताओं ने चारो भाइयों पर इस दौरान फूलों की बरसात की ।

पूरे विधि-विधान के साथ हो रहे इस वैवाहिक कार्यक्रम को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए हुए थे।

इस मनमोहक दृश्य को कैमरों में कैद करने के लिए लोगों की भीड उमड रही थी।

मंच पर जैसे ही भगवान राम और सीता शादी के मंडप में आए मंत्रोच्चारण सें पांडाल गूंज उठा।

इसके पहले भगवान राम सीता जी से विवाह के लिए बाकायदा बरात लेकर जनकपुर आए।

घोडें पर सवार चारों भाइयों को देखने के लिए भीड बेताब थी।

इस दौरान आसान से देवता भी प्रसन्न होकर फुलों की बारिश कर रहे थे।

भगवान राम और सीता का रूप महिलाओं और युवतियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा।

रामलीला में भगवान राम की शादी की लीला देखने के लिए आए लोग को बैठने का इंतजाम भी कम पड गया,लेकिन लोगों की उत्सुकता कम नहीं हुई ।

शादी के गीतो के बीच पुरें विधिविधान से भगवान राम और माता सीता का विवाह संपन्न हुआ।

करीब बीस मिनट तक भगवान राम और सीता के जयकारे गूंजते रहे।

भगवान राम और सीता की लीला को सुनती आ रही बुजुर्ग महिलाओं के लिए यह पल बेहद रोमांच कर देने वाला था।

इस मौके पर ब्रम्हदेव मिश्रा पंकज मिश्रा मगरू मिश्रा गुड्डू दुबें संतोष दुबे मधु पाडेय हरिओम आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

जहरीली शराब: मौत के आकड़ों को क्यों कम बता रही है सरकार!

Kamal Tiwari
7 years ago

Lucknow GIS-23 Roadshow – निवेशक और निवेश राशि- Details Inside

Desk
2 years ago

लखनऊ मेट्रो: अंडरग्राउंड फेज पर आज से शुरू होगा काम!

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version