भदोही- जमीनी विवाद के दौरान अधेड़ को लगी आग।अधेड़ ने अपने भाई के परिजनों पर लगाया जलाने का आरोप।
खबर भदोही जिले से है जहां एक जमीनी विवाद के दौरान एक 52 वर्षीय व्यक्ति को आग लग गई है आग लगने वाले व्यक्ति ने अपने भाई के ही परिजनों पर जलाने का आरोप लगाया है गंभीर हालत में अधेड़ को वाराणसी रिफर किया गया है वहीं पुलिस का कहना है कि अधेड़ को किसी ने आग नहीं लगाई बल्कि उसने खुद को आग लगाई है।
मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के महुआरी गांव का है जहां के रहने वाले 52 वर्षीय सुभाष शर्मा जमीनी विवाद के दौरान गंभीर रूप से आग से जल गए हैं करीब 25 फ़ीसदी शरीर आग से जल चुका है जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। अस्पताल में इलाज के दौरान सुभाष शर्मा ने आरोप लगाया कि उनके मृतक भाई के परिजनों के द्वारा उनको आग लगा दी गई है और पुलिस के द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा कराया जा रहा है ।
इस पूरे प्रकरण में भदोही जनपद के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सुभाष चंद शर्मा चार भाई थे करीब 12 साल पहले उनके सुरेश चंद्र शर्मा नाम के भाई की मौत हो गई थी मृतक भाई के परिवार के लोग बटवारा चाहते थे एक महीने जंगीगंज पुलिस चौकी में पुलिस के पास एक पक्ष आया था जब पुलिस इस मामले को लेकर उनके घर गई थी लेकिन जब उन्होंने बताया कि कोर्ट में मामला चल रहा है तो उसके बाद पुलिस लौट आई और पुलिस उसके बाद मौके पर नहीं गई आज जो व्यक्ति आग से जला है उसके भाई के परिवार के लोग अपने जर्जर घर की दीवाल बना रहे थे उसी दौरान इसने शराब के नशे में खुद को आग लगा ली है । पुलिस के कहना है कि पुलिस और अपने मृतक भाई के परिजनों पर जो आरोप लगाए गए है वह गलत है।