भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक जिला बदर हुए अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों और अपराधी के परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा है l अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम न जा सके इसलिए पुलिस की गाडी की चाबी तक दबंगो ने छीन ली थी और बड़ी संख्या में लोग पुलिस की गाडी के सामने खड़े हो गए और पुलिसकर्मियो से जमकर धक्कामुक्की की ,किसी तरह पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद गाँव से निकल सकी है l
थाना औराई द्वारा वांछित जिला बदर अभियुक्त बादल सोनकर उर्फ नान्हक पुत्र हीरालाल सोनकर उर्फ हीरई निवासी तिउरी लोहरपुरवा थाना औराई जनपद भदोही को उसके घर से मुजहमत के दौरान गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। @Uppolice @CMOfficeUP @awasthiawanishk @adgzonevaranasi @digmirzapur pic.twitter.com/I7NFZPCrgV
— BHADOHI POLICE (@bhadohipolice) August 27, 2020
मिली जानकारी के मुताबिक़ औराई कोतवाली क्षेत्र के तिउरी गाँव निवासी बादल सोनकर नाम के अपराधी का 21 जुलाई को जिलाधिकारी ने 6 महीने के लिए जिला बदर किया था लेकिन उसके बाद भी अपराधी अपने गांव में ही आकर रह रहा था जैसे ही यह जानकारी पुलिस को मिली तो प्रभारी निरीक्षक औराई के नेतृत्व में एक टीम अपराधी को गिरफ्तार करने गांव पहुंची।
पुलिस जीप की छीनी चाबी।
जैसे ही अपराधी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया तो उसके बाद बड़ी संख्या में अपराधी के परिजन और ग्रामीण पुलिस के विरोध में उतर आये यहाँ तक की अपराधी को पुलिस न ले जा सके इसके लिए पुलिस की गाडी की चाबी तक छीन ली गई और बड़ी संख्या में महिलाओ के साथ लोग पुलिस की गाडी के सामने खड़े हो गए और जबरन पुलिस की गाडी को रोक लिया।
गांव के लोगो ने जमकर काटा हंगामा।
पुलिसकर्मियो के साथ जमकर धक्कामुक्की की गई l एक अपराधी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए गाँव के लोगो ने पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया पुलिस की टीम किसी तरह अपराधी को गिरफ्तार कर गाँव से निकल सकी है l
कई लोगो पे हुई कार्यवाही,गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में विरोध करने वाले 12 नामजद समेत 25 अज्ञातों पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया है l
इनपुट- अनन्त देव पांडे