भदोही – विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियां में जुटी
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई है जातिगत समीकरण के हिसाब से कई तरह के कार्यक्रम विभिन्न पार्टियों के माध्यम से किए जा रहे हैं भदोही में समाजवादी पार्टी ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन किया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य व सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप पहुंचे।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब बहुत ज्यादा समय नहीं है ऐसे में राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं कोई दल प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रहा है तो कोई पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कर जातिगत समीकरण अपनी तरफ करने में जुटा है। समाजवादी पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम किया जा रहा है भदोही जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य डॉक्टर राजपाल कश्यप ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज नहीं है पिछड़े वर्ग के लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि आने वाले चुनाव की तैयारी में सभी लोग पूरी ताकत से जुड़ जाएं,बूथ स्तर पर तैयारी करें, इस कार्यक्रम के माध्यम से सपा अपनी चुनावी तैयारी को धार देने में जुटी हुई है।
Report – Anant