भदोही – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतगणना को लेकर तैयारियां तेजी से जारी
भदोही जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतगणना को लेकर तैयारियां तेजी से जारी हैं जिले के औराई के मतगणना स्थल का संबंधित एसडीएम , निर्वाचन अधिकारी व डिप्टी एसपी के द्वारा निरीक्षण किया गया है इस बार की मतगणना में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके मद्देनजर अतिरिक्त टेबल और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है।
भदोही जनपद में पहले चरण में मतदान संपन्न हुआ था 2 मई को मतगणना होनी है । औराई ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत काशीराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज में औराई ब्लॉक से संबंधित क्षेत्रों की मतगणना होनी है इसको लेकर उप जिलाधिकारी, निर्वाचन अधिकारी और डिप्टी एसपी ने निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस बार मतगणना में एक-एक न्याय पंचायत के लिए दो-दो टेबल की व्यवस्था की जा रही है बैरीकेटिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। एक बार में जितनी मतपेटियां खुलेगी उन्हीं से संबंधित अभीकर्ताओं को अंदर आने की अनुमति होगी यह जानकारी संबंधित लोगों को माइक के माध्यम से घोषणा कर दी जाएगी उन्होंने कहा कि मतगणना में कोरोना गाइडलाइन का पालन हो इसको लेकर विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।