भदोही : भदोही जिले में प्रशासन ने जिला मुख्यालय के सामने बनी 16 दुकानों और मकानों को जेसीबी से तुड़वा दिया है भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने 16 निर्माणों को जेसीबी से तुड़वाया है।
दरहसल भदोही जनपद के जिला मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में सड़क के किनारे कई सालों से दुकानें संचालित हो रही थी इन्ही दुकानों के जरिये कई परिवारों का जीवकोपार्जन हो रहा था आज इन 16 दुकानों और मकानों को तोड़ दिया गया था अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी ,कर्मचारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और उन्होंने जिला मुख्यालय के सामने दुकानों को तुड़वाना शुरू कर दिया l
#भदोही– कलेक्ट्रेड के सामने बनी 16 दुकानों को तुड़वा रहा प्रशासन।
कलेक्ट्रेड की जमीन पर कब्जा कर बनी थी दुकानें।
जेसीबी के माध्यम से तोड़ी जा रही 16 दुकानें।
भारी पुलिस बल किया गया तैनात। @Uppolice pic.twitter.com/qith4yA1B3— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 27, 2020
वही प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि यह सभी दुकानें कलेक्ट्रेट की जमीन पर बनी थी प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद अभी करीब 18 दुकानों और मकानों का निर्माण और भी तोडा जाएगा वह निर्माण भी अवैध तरीके से किए गए हैं आज जो कार्रवाई की गई है इसकी जानकारी पहले ही दुकानदारों को दी जा चुकी थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है l
इनपुट- अनन्तदेव पांडे