भदोही जिले में जहा एसडीएम ने लेखपालों के ऊपर पेंडिंग काम को पुरा करने का प्रेसर दिये तो दर्जनों महिला व पुरूष लेखपालों ने नवागत SDM के खिलाफ जम के नारेबाजी की और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया है और बड़े अधिकारियों से हटाने की मांग की है।
पूरा मामला ज्ञानपुर तहसील का है जहां ज्ञानपुर SDM चंद्रशेखर के खिलाफ आज दर्जनों लेखपालों ने जम के नारेबाजी की है और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है साथ ही साथ महिला लेखपालों के साथ दुर्व्यवहार करने की बात कह रही है और कहा कि हम लोगों से जबरिया काम कराया जा रहा है ।
चार दिन मीटिंग बैठक में चला जाता है तो बाकी बचें दिन में पूरे महीने का काम करने का प्रेशर देते है ऐसे काम कैसे हो सकता है और सूबे के मुखिया कहते है की महिलाओं का सम्मान करों बावजूद इसके यहां उलट ही हो रहा है।
मानवता नाम की भी कोई चीज होती है लेकिन यहां अब बर्दाश्त के बाहर हो चुका है। लेखपालों का कहना है कि जब तक मौजूदा SDM को यहां से नहीं हटाया जाएगा तब तक कार्य बहिष्कार रहेगा।
वहीं इस बाबत ज्ञानपुर SDM चंद्रशेखर का कहना है कि अभी हाल फिलहाल मैंने यहां चार्ज लिया है और ऑफिस सहित सरकारी सैकड़ों काम पेंडिंग पड़े हुए है खासकर किसानों के काम भी कागज़ों में धूल फांक रहे है जिस मैंने सासन की प्राथमिकता को देखते हुए काम करने की बात कह रहा हूं तो उल्टे आरोप लगा रहे है जो निराधार है।
,काम नहीं तो नौकरी भी नहीं ,छोटे मोटे किसान लेखपालों के यहां चक्कर लगा लगाकर थक जाते है बावजूद इसके इनके कान में जुं तक नहीं रेंगती ,यही हाल रहा तो इनके खिलाफ ठोस कार्रवाई भी करूंगा , हमें शासन प्रशासन को उपर जवाब भी देना होता है।
इनपुट: अनन्तदेव पांडे