भदोही जनपद की तहसीलों में फरियादी से रिश्वत लेने के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ताजा मामला जनपद की औराई तहसील से सामने आया है जहां माल बाबू कार्यालय में प्राइवेट लोगों के जरिए हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 700 से 800 रुपये तक वसूले जा रहे हैं रुपए मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।
औराई तहसील में हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फरियादियों से 800 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। माल बाबू कार्यालय में तैनात कर्मचारी प्राइवेट लोगों को रखकर फरियादियों से रिश्वत ले रहे हैं।
एक फरियादी ने प्राइवेट व्यक्ति द्वारा हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 800 रुपये मांगने का वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल कर दिया वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
एसडीएम का कहना है कि उनके तहसील के माल बाबू कार्यालय में तैनात कर्मचारी के द्वारा एक व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से रखा गया था मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: अनन्त देव पांडे