स्पेशल स्टोरी भदोही-नवरात्रि के मौकें पर अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया भव्य पंडाल।

भदोही जिले में नवरात्रि के मौके पर अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर की तर्ज पर बना विशाल और भव्य पंडाल सबसे ज्यादा आकर्षण केंद्र बना हुआ है । जिले के गोपीगंज में करीब 40 लाख रुपया की लागत से बने इस भव्य पंडाल को देखने दूर दूर से माँ के भक्त पहुँच रहे है ।

भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में इस समय भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है भदोही की दुर्गा पूजा में अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर की तर्ज पर ही माँ दुर्गा का पंडाल बनाया गया है । गोपीगंज नगर में भव्य और विशाल पंडाल की विशालता और भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की पंडाल को बनाने में 25 से 30 कारीगरों को दो महीने के करीब का समय लगा है इस पंडाल के निर्माण में 8 ट्रक बांस ,6 ट्रैक्टर लकड़ी,कई क्विंटल रस्सी और 12 हजार मीटर के करीब कपड़ा और अन्य समान लगा है ।

गोपीगंज में स्तिथ यह दुर्गा माता का पंडाल सामनेसे देखने में राम मंदिर के मॉडल की तरह ही लग रहा है। माँ का यह पंडाल बाहर से जितना भव्य और खूबसूरत है उतनी भव्यता पंडाल की अंदर दुर्गा जी की प्रतिमा में भी है । इस पंडाल और दुर्गा माँ का दर्शन करने दूर दूर से बड़ी संख्या में माँ के भक्त आ रहे है भीड़ को देखते हुए दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्त्ता और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ।

Report – Anant

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें