Bhadohi – दो भाई और उनकी पत्नियों में हुई जमकर मारपीट ( वीडियो वायरल )
खबर भदोही जिले से है जहां दो भाई और उनकी पत्नियों में जमकर मारपीट हुई है बीच सड़क पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है दोनों भाई और उनकी पत्नियां एक-दूसरे को इस वीडियो में जमकर मारपीट करते दिख रहे है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2021/08/WhatsApp-Video-2021-08-11-at-10.56.04-AM.mp4?_=1वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुकान के अंदर से एक व्यक्ति महिला को खींचकर बाहर लाता है वह और एक महिला उस महिला को जमकर पीटने लगते हैं उसके बाद अन्य व्यक्ति भी इस मारपीट में शामिल होते हैं यह वीडियो मंगलवार का है जो भदोही कोतवाली क्षेत्र के मर्यादपट्टी का है बताया जाता है कि मारपीट करने वाले यह लोग एक ही परिवार के हैं दो भाइयों की दुकानें एक दूसरे से सटी हुई है दुकान पर ग्राहक बुलाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और देखते-देखते यह विवाद इतना बढ़ गया एक दूसरे से मारपीट करने लगे करीब 1 घंटे तक इन लोगों में यह विवाद होता रहा किसी तरह स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया है लेकिन अब यह वीडियो वायरल हो गया है ।
Report -Anant