भदोही – ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते दो लोग गिरफ्तार।

भदोही

जनपद में क्राइम ब्रांच और भदोही कोतवाली की संयुक्त टीम ने ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले 2 लोगों को 9 ऑक्सीजन जम्बो सिलेंडर और अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है। एल टू हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई देने वाले ठेकेदार और उसके भाई के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही थी बताया जाता है कि 6 हजार से 15 हजार तक की कीमत में यह सिलेंडर बेच रहे थे।

ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की मौत तक हो गई है लेकिन उसके बाद भी ऑक्सीजन की कालाबाजारी लगातार जारी है भदोही जनपद में पुलिस को इस तरह की सूचना मिली थी कि ऑक्सीजन सिलेंडर की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जा रही है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच और भदोही कोतवाली पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की क्राइम ब्रांच की टीम को यह जानकारी मिली थी L2 हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई करने वाले ठेकेदार श्याम गुप्ता और उसका भाई सुग्रीव ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहा है । क्राइम ब्रांच टीम ने सुग्रीव नाम के व्यक्ति से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने को लेकर बात की जिसके बाद वह तैयार हो गया और पुलिस ने उसको और ऑक्सीजन सिलेंडर के ठेकेदार श्याम गुप्ता को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि L2 अस्पताल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि वह कौन-कौन लोग हैं जिनकी मदद से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी हो रही थी पुलिस का कहना है कि मामले की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जो भी लोग दोषी हैं सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पकड़े गए श्याम गुप्ता और सुग्रीव से 9 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर जिसमें से 6 खाली और तीन भरे सिलेंडर बरामद किए हैं ,साथ ही कई उपकरण और 10920 रुपये बरामद हुए हैं भदोही कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर में अनन्या वर्कशॉप से यह बरामदगी की गई है।

Report : Anant

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें