रामपुर गंगा घाट का मामला।
- भदोई। एक तरफ दुनियां कोरोना से निपटने के लिए हर तरफ से कड़े रुख अपना रही है। वही कोरोना महामारी से बचने के लिए लगे लाकडाउन का पालन कर रही है।
- साथ ही कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर रही है। तो दूसरी तरफ खबर यूपी के भदोही जिले से है जहां रामपुर गंगा घाट पर एंबुलेंस और पुलिस की जीप पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया है।
- दरसल एंबुलेंस से एक कोरोना संदिग्ध का शव गंगा घाट पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा था।
- जिसका ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया है और ग्रामीणों ने एंबुलेंस और पुलिस जीप पर पथराव कर दिया।
- किसी तरह एम्बुलेंस चालक और पुलिस जीप में सवार पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भाग निकले मोके पर बड़ी संख्या में लोग भी थे।
- इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
आचनक ग्रामीणों ने चारों तरफ से एंबुलेंस और पुलिस की जीप पर किया पथराव।
- दरहसल सूरत से आए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसको कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है सरकारी एंबुलेंस से उसका शव रामपुर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचा था।
- जैसे ही एंबुलेंस और पुलिस की जीप रामपुर गंगा घाट पर पहुंची तभी ग्रामीणों ने चारों तरफ से एंबुलेंस और पुलिस की जीप पर पथराव कर दिया।
- जिसके बाद एंबुलेंस चालक ने गांव से किसी तरह से एंबुलेंस को निकाल कर वह एमबीएस अस्पताल में पहुंच गया।
- जिसके बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। और अब उन लोगो को चिन्हित करने में पुलिस जुटी है जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है l
- आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी ऐसे ही एक शव को लेकर एंबुलेंस गंगा घाट पर पहुंची थी जिस पर भी ग्रामीणों के द्वारा पथराव किया गया था।
- उस वक्त किसी तरह ग्रामीणों को मनाकर पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया था।
पहले भी एक बार पथराव कराया जा चुका है।
- वही अब इस मामले में एम्बुलेंस एशोसिएसन के जिलाध्यक्ष का कहना है की इसके पहले भी एक बार पथराव कराया जा चुका है।
- ऐसे में पुलिस को प्रयाप्त सुरक्षा व्यवस्था देनी होगी तभी एम्बुलेंस कर्मी अब इस तरह का काम कर पाएंगे।
इनपुट- अनन्त देव पांडेय
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें