उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार प्रदेश में सभी घरों मे स्वच्छ पेयजल पाइप कनेक्शन के माध्यम से पहुंचाने के लिये भागीरथी योजना यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां यथाशीघ्र पूर्ण करायी जायें। भागीरथी योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में संतृप्त किये जाने वाले ग्रामों की सूची तथा सभी ग्रामों को संतृप्त करने की कार्य योजना भी यथाशीघ्र अधिकतम 18 अगस्त तक उपलब्ध करा दी जाये। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में ग्राम्य विकास कार्यक्रमों की समीक्षा कर ये निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें :सीएम साहब! वर्दीधारी नहीं मानते आप का निर्देश!
मानक एवं गुणवत्ता का रखें ध्यान
- उत्तर प्रदेश के हर घर में स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था का आदेश मुख्यमंत्री ने जारी किया।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त 500 की आबादी वाले गांवों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने का कार्य करें।
- इसके लिए अधिकारीयों को आगामी मार्च, 2018 तक का समय दिया गया है।
- साथ ही ये भी कहा गया है की काम में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता का भी ध्यान रखें।
- वर्ष 2016-17 के लक्षित 5.75 लाख एवं वर्ष 2017-18 हेतु लक्षित 3.96 लाख आवासों के लक्ष्य कुल 9.71 लाख आवासों की स्वीकृति 30 सितम्बर तक दें।
- स्वीकृति प्रदान कराते हुये शत-प्रतिशत आवासों को 31 मार्च, 2018 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य है।
- मुख्य सचिव राजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में ग्राम्य विकास कार्यक्रमों की समीक्षा कर निर्देश दिए।
- उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों की सूची ग्रामवार अपलोड करें।
- वहें सम्बन्धित गांवों के सार्वजनिक स्थलों पर वाल पेन्टिंग अवश्य करा दी जाये।
- उन्होंने मनरेगा, एनआरएलएम, पीएमजीएसवाई, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य योजनाओं को लेकर निर्देश दिये।
- कहा कि निर्धारित कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये।
- और प्रगति की सूचना उपलब्ध कराया जाना भी सुनिश्चित किया जाये।
- ग्रामीण पेयजल योजनाओं के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति गठित करें।
- उन्होंने कहा कि मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत बनायी गयी सभी परिसम्पत्तियों की जियो-टैगिंग करें।
ये भी पढ़ें :वीडियो: NIA की 12 सदस्यीय टीम पहुंची विधानसभा!
2830 हैण्डपम्पों को रिबोर कराया
- प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास अनुराग श्रीवास्तव ने भी इस मौके पर जानकारी दी।
- निर्धारित लक्ष्य 132 में से 50 पाइप पेयजल योजनाओं का जीर्णोंद्धार/मरम्मत के स्थान पर 70 का कार्य कराया गया है।
- बुन्देलखण्ड जैसे अन्य जनपदों में पेयजल हेतु 2830 हैण्डपम्पों को रिबोर कराया गया है।
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 9808.03 कि0मी0 सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने के लक्ष्य प्राप्त किया गया।
- उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 60 सड़कों की जगह 75 सड़कों का कार्य पूर्ण करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें :बिहार विधानसभा से RJD का वॉकआउट!