बेटियां बेटियों से कम नही होतीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमेशा से ही देश की बेटियों को बढ़ावा दिया है. उन्ही के पद चिन्हों पर चलते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने गरीब परिवार में जन्म लेने वाली बेटियों के लिए भाग्य लक्ष्मीयोजना शुरू की है.
भाग्य लक्ष्मीयोजना के तहत बेटियों को मिलेंगे ये लाभ-
- यूपी की योगी सरकार ने गरीब परिवार में जन्म लेने वाली बेटिय के लिए भाग्य लक्ष्मीयोजना का आरम्भ किया है.
- जिसके तहत बेटियों के जन्म पर सरकार उन्हें 50 हज़ार रूपए का बांड देगी.
- यही नही जैसे जैसे बेटियां बड़ी होंगी उन्हें इस योजना के तहत अन्य लाभ भी दिया जायेगा.
- बेटियों को जन्म देने वाली माँ को भी सरकार ने 5100 रूपए देने का ऐलान किया है.
बेटियों के बड़े होने पर उन्हें दी जाएँगी ये सुविधाएँ-
- भाग्य लक्ष्मीयोजना के साथ ही बेटियां के बड़ी होने पर उन्हें अन्य लाभ भी दिया जायेगा.
- जिसके तहत कक्षा 6 में जाने के बाद उन्हें सरकार की तरफ से 3000 रूपए दिया जायेगा.
- जबकि कक्षा 8 , 10 और इंटरमीडिएट में आने के बाद उन्हें क्रमानुसार 5,7 और 8 हज़ार रूपए दिए जायेंगे.
- यही नही सरकार की तरफ से बेटियों के 21 साल पूरा होने पर उनके माता पिता को 2 लाख रूपए दिए जायेंगे.
- सरकार की इस योजना का लाभ बीपीएल परिवारों को भी दिया जाएगा.
- साथ ही 2 लाख रूपए सालाना आय वाले परिवारों को भी सरकार इस योजना में शामिल करने का विचार कर रही है.
- जिसके लिए सरकार जल्द ही इस योजना को कैबिनेट में रखने की तैयारी कर रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें