Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

#भारत बंद: प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन, रेल यात्री बेहाल

भारत बंद का असर समूचे देश में देखा जा सकता है। भारत बंद के आह्वान पर बिहार के आरा और गया स्टेशनों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा उपद्रव किया जा रहा है। जिसके चलते मुगलसराय पटना और मुगलसराय गया हावड़ा रेल रूट पूरी तरह से बाधित हो गया। जिसके चलते दर्जनों ट्रेनें जहां-तहां रुक गई है। ट्रेनों की आवाजाही बाधित होने के चलते रेल यात्री जहां के तहां फंस गए है। घंटों की देरी से अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हो गई हैं और रेल यात्री बेहाल हो रहे हैं। उधर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जैसी रोड क्लियर होगा ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

खड़ी ट्रेनों का विवरण

कामाख्या धाम एसी एक्सप्रेस मुगलसराय में
लोकमान्य तिलक भागलपुर कैलहट में
मगध एक्सप्रेस डगमगपुर में
उधना जयनगर एक्सप्रेस मिर्जापुर में
गांधीधाम एक्सप्रेस व्यासनागर में
नार्थईस्ट कुलहिडिया
अमृतसर एक्सप्रेस बिहिया
जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस बक्सर में
अन्य कई ट्रेनें अलग अलग स्टेशनों पर रुकी है।

मुरादाबाद में प्रदर्शनकारियों ने हिमगिरी एक्सप्रेस को रोका

एसटी-एसी एक्ट 1989 में संशोधन के खिलाफ भारत बंद ने हिंसा का रूप अख्तियार कर लिया। मुरादाबाद के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर जमकर हंगामा काटा। इसके चलते कई जगह मुरादाबाद ठहर गया। प्रदर्शनकारियों ने पटरियों पर पहुंचकर हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन को करीब 1 घंटे तक रोके रखा और पटरियों पर प्रदर्शन किया।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उग्र हुए दलित समाज ने मुरादाबाद में अपना विरोध जताया। विरोध जताते हुए दलित समाज के लोगों ने कहीं सड़को पर प्रदर्शन किया तो कही पर ट्रेन रोककर अपना विरोध जताया। मुरादाबाद में दलित समाज के लोगो ने मऊ में हिमगिरि ट्रेन को रोककर करीब 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया और खूब हंगामा काटा। मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पटरियों से हटाया और रेलवे के आवागमन को सुचारू कराया।

ये भी पढ़ेंः मेरठ में युवक को गोली लगी: पत्रकारों पर हमला कैमरे तोड़े, चौकी में आगजनी-लाठीचार्ज

ये भी पढ़ेंः #भारत बंद: कानपुर में रहा बेअसर, दलित पैन्थर ग्रुप ने किया गया प्रदर्शन

Related posts

प्रतापगढ़: रिश्वत लेने वाले लेखपाल को एसडीएम ने किया निलंबित

Short News
6 years ago

टीबी रोगी की सूचना दें और 500 रुपये पाएं

Desk
3 years ago

स्कूल जाती छात्राओं को छेड़ता था मनचला, परिजनों ने धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version