Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी: भाजयुमो के लिए त्यौहार से कम नहीं है अटल महाधिवेशन -हरनाम सिंह

Bharatiya Janata Yuva Morcha preparing-for-atal-maha-session

Bharatiya Janata Yuva Morcha preparing-for-atal-maha-session

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमेठी हरनाम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का तीन दिवसीय अटल युवा महाधिवेशन तेलंगाना प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में 26 से 28 अक्टूबर तक आयोजित होगी ।

भाजपा व संघ परिवार के विचारधारा को आत्मसात कर रहा तेलंगाना:

हरनाम सिंह ने कहा कि इस महाधिवेशन में देशभर के युवा नेताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह को सुनने का मौका मिलेगा.

राजनीतिक दृष्टिकोण से तेलंगाना भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

हैदराबाद सहित संपूर्ण तेलंगाना प्रदेश नक्सल आंदोलन को त्याग कर भाजपा व संघ परिवार के विचारधारा को आत्मसात कर रही है।

राष्ट्रीय राजनीति को एक नई दिशा प्रदान करेगा ये महाधिवेशन:

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटल युवा महाअधिवेशन भारतीय जनता युवा मोर्चा के लिए एक त्यौहार है.

तेलंगाना के हैदराबाद में यह अधिवेशन राष्ट्रीय राजनीति को एक नई दिशा प्रदान करेगा.

महाधिवेशन में देश भक्ति से हजारों युवा शामिल होंगे. पार्टी का यह पहला महाधिवेशन है, जिसमें मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को भाग लेने का मौका मिलेगा

युवा कार्यकर्ता काफी उत्साहित:

युवा मोर्चा के प्रवासी प्रभारी संदीप सिंह ‘सोनू’ ने कहा कि इस आयोजन पार्टी के युवा कार्यकर्ता काफी उत्साहित है.

महाधिवेशन के सफलता के लिए जिला स्तर पर कई निर्णय लिया गया है.

महाधिवेशन में जाने व आने की व्यवस्था के लिए जिला व मंडल स्तर के अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

बैठक में जीत बहादुर सिंह जीतू, दीप चंद पांडे अभय सिंह, गौरव श्रीवास्तव, विशू मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, नागेश चौबे, अखिलेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Related posts

दबंगों ने टेंट हाउस संचालक को पीटा

Desk
2 years ago

बिना मास्क मिलने पर काटे गए चालान,जुर्माना वसूला गया

Desk
3 years ago

अखिलेश यादव देंगे एटा को 50 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version