Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वित्त विहीन शिक्षकों ने मनाया भिक्षक दिवस, लाठीचार्ज

एक तरफ पूरे देश में शिक्षक दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं मानदेय बंद होने के विरोध में मंगलवार से ईको गार्डन में प्रदर्शन कर रहे माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक बुधवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पहुँच गए। यहां शिक्षकों ने पांच सितंबर ‘शिक्षक दिवस‘ को ‘भिक्षक दिवस‘ के रूप में मनाया और भिक्षा मांगी। शिक्षक गांधी प्रतिमा से होते हुए मुख्यमंत्री के आवास पर सीएम योगी से भिक्षा मांगने जा रहे थे। तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। अपनी मांगों को लेकर गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन कर रहे माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षकों को पुलिस ने वहां से हटने के लिए कहा तो वह नहीं माने।

पुलिस ने शिक्षकों की टांगे खींचकर वहां से हटाया। इस दौरान कई शिक्षकों ने अपने सिर का मुंडन करवाकर विरोध जताया। इस दौरान शिक्षक अपने संघर्ष को लेकर रोने लगे। कई महिला पुरुष शिक्षक भड़क गए और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। शिक्षकों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई और कई शिक्षक चोटिल हो गए। घंटो चले बवाल के बाद माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों को पुलिस ने 3 बसों में भरकर गिरफ्तार किया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दुरुस्त करवाया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]शिक्षकों ने लखनऊ की सड़कों पर निकलकर भिक्षा मांगी [/penci_blockquote]
माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के महासचिव अजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि सरकार ने हमारा मानदेय बंद कर दिया है, जिसके चलते शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने योगी सरकार के इस निर्णय को पक्षपातपूर्ण करार दिया। अजय सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कई धरना-प्रदर्शन व सम्मेलनों में मानदेय दिए जाने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया जा सका। सरकार के इस रवैये के खिलाफ हमारा विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर वित्तविहीन सारे शिक्षकों ने लखनऊ की सड़कों पर निकलकर भिक्षा मांगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पुलिस पर शिक्षकों ने लगाया अभद्रता करने का आरोप[/penci_blockquote]
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश द्विवेदी ने बताया सरकार द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय को बंद किए जाने के कारण प्रदेश के समस्त शिक्षकों में भारी दुख एवं आक्रोश व्याप्त हो गया है। अपनी मांगे मनवाने के लिए मजबूर होकर आंदोलन की एक रास्ता दिखाई दिया। इस कारण आज लाखों वित्तविहीन शिक्षक गाँधी प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर अपनी पीड़ा बताने के लिए जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने बर्बर तरीके से लाठी चार्ज कर दिया। इसमें कई शिक्षक घायल हो गए इस दौरान पुलिस ने शिक्षकों के साथ काफी अभद्रता भी की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिलाओं के साथ गाली-गलौज भी किया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक दिवस पर कई जिलों से शिक्षक आ रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें जिलों की सीमाओं पर ही रोककर गिरफ्तार कर लिया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]यह संगठन की 10 सूत्रीय मांगे[/penci_blockquote]
➡वित्तविहीन शिक्षकों की मांग है कि अद्यतन कार्यरत समस्त प्रधानाचार्य शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सुरक्षा आयुक्त सेवा नियमावली बनाने हुए तत्काल प्रभाव से सम्मानजनक मानदेय की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा किए जाए।
➡7 क (क) जैसी त्रुटि मान्यता की धारा में संशोधन करते हुए इसके अंतर्गत जारी समस्त मान्यताओं को 7(4) में परिवर्तित करते हुए सामान विद्यालयों के समान शिक्षा दे रहे सभी शिक्षकों का वेतन दिया जाए।
➡कई वर्षों से कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण में छूट प्रदान करते हुए मानदेय में सम्मिलित किया जाए।
➡वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों की सेवा शर्तें 10 अगस्त 2001 को संशोधित करते हुए शिक्षकों के साथ-साथ प्रधानाचार्य एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की सुरक्षा आयुक्त सेवा नियमावली बनाई जाए।
➡वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के नाम पर पूर्व अनावश्यक रुप से लगे अंशकालिक शब्द को हटाकर शिक्षक पद नाम से संबोधित किया जाए।
➡सहायक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के साथ सहायक मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 5 या उससे अधिक लगातार पढ़ाने वाले शिक्षकों को सहायता प्राप्त विद्यालयों के रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए।
➡वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षकों के अनुभव को मान्यता करते हुए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग में सम्मिलित करते हुए वरीयता प्रदान की जाए।
➡शिक्षकों को माध्यमिक सेवा चयन में अनुभव का लाभ दिया जा रहा है वित्तविहीन कार्यालय में प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा बीमा एवं EPF योजना लागू की जाए।
➡परीक्षकों की नियुक्ति में वित्तविहीन शिक्षकों को अनुपातिक स्थान दिया जाए, अध्यनरत माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से ही परीक्षक कार्या लिया जाए।
➡सरकार द्वारा नवीन राजकीय विद्यालयों की स्थापना में पूर्ण से स्थापित वित्तविहीन विद्यालयों की निकटतम दूरी को संज्ञान में लेते हुए उनके निकट राजकीय मध्य विद्यालय की स्थापना की जाए।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें-” background=”Black” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

कछौना में घर के सामने खड़ी बोलैरो चोरी

Desk
8 months ago

हिन्दु युवा वाहिनी के नेता को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Bharat Sharma
6 years ago

इलाहाबाद: भारी वाहनों की चपेट में आने से तीन पशुओं की हुई दर्दनाक मौत

Srishti Gautam
6 years ago
Exit mobile version